Vishwakarma Shram Samman Yojana: वाराणसी में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना हेतु साक्षात्कार

Vishwakarma Shram Samman Yojana: ट्रेड राजमिस्त्री, हलवाई व धोबी प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार 12 अक्तूबर को

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 12 अक्टूबर: Vishwakarma Shram Samman Yojana: वित्तीय वर्ष 2023-24 में परंपरागत कारीगरों के कौशल उन्नयन एवं उनके आजीविका के अवसरों के सुदृढीकरण के लिए संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 12 अक्टूबर को साक्षात्कार का आयोजन किया गया है।

इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र के प्रवक्ता ने बताया कि, ट्रेड राजमिस्त्री का पूर्वाहन 10.30 बजे, ट्रेड हलवाई का अपरान्ह 12.30 बजे, ट्रेड धोबी का अपरान्ह 2.30 बजे से प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, वाराणसी में किया जायेगा।

पूर्व में उद्योग विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना में लाभ ले चुके आवेदक पुनः चयन हेतु पात्र नहीं होंगें।

प्रवक्ता ने इस योजना का लाभ लेने हेतु अनुरोध किया है कि ट्रेड राजमिस्त्री, हलवाई, धोबी के सभी पात्र आवेदन कर्ता अपने साथ आवेदन की प्रति, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, बैंक पास बुक, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा पंरपरागत कारीगरी का प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र की यदि कोई हो तो लेकर समय से उपस्थित होने का कष्ट करें।

क्या आपने यह पढ़ा… Trains Route change: पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी; पढ़े पूरी खबर

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें