VDA will auction plots online: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा भूखंडों की होगी नीलामी
VDA will auction plots online: ट्रांसपोर्ट नगर योजना मे वाराणसी विकास प्राधिकरण करेगा भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी
- नीलामी की प्रक्रिया 15 जनवरी से 06 फरवरी तक रहेगी जारी, पंजीकरण वी डी ए के वेब साइट पर 15 जनवरी से हो रही है शुरू

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 जनवरी: VDA will auction plots online: वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत भूखंडों का विक्रय ई-आक्शन के माध्यम से किया जाएगा। नीलामी की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी तक चलेगी। इच्छुक व्यक्ति प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://eauction.vdavns.com/home पर जाकर ई-आक्शन टैब पर क्लिक करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के साथ नियत तिथि तक पंजीकरण धनराशि जमा करने के बाद ऑनलाइन नीलामी में भाग लिया जा सकता है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि, नीलामी प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश चंद्र दुबे (मोबाइल नंबर 7518102806), पूर्णिमा यादव (मोबाइल नंबर 9580956031) और हेल्पडेस्क (फोन नंबर 7518102822, 0542-2283305) से संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय के हेल्पडेस्क अथवा संपत्ति अनुभाग में भी संपर्क किया जा सकता है।नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट https://eauction.vdavns.com/home पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें:- National Youth Festival: राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बीएचयू की शुभांगी क्षितिजा ने प्रधानमंत्री के समक्ष दी प्रस्तुति
सम्पति अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पूर्व में लाटरी सिस्टम से आवंटित जमीनों से इतर शेष आंशिक जमीनों के लिए ही यह प्रक्रिया हो रही है। जो पहले आवंटित हो चुके हैं वे यथावत हैं। उन प्लाटों पर यह प्रक्रिया प्रभावी नहीं होगी।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें