VDA Seals illegal Construction

VDA Seals illegal Construction: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को किया सील

VDA Seals illegal Construction: प्राधिकरण की जोन 2 की प्रवर्तन टीम ने जैतपुरा वार्ड के बड़ी बाजार मे बिना नक्शा पास कराये बन रहे अवैध निर्माण को किया सील

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 फरवरीः
VDA Seals illegal Construction: वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही संपादित की गयी। अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही वार्ड-जैतपुरा वार्ड में की गई।

भवन मलिक नवाब सरफराज, इम्तियाज, एजाज पुत्रगण स्व. जीशान द्वारा पताः-जे0-14/166 व 167, निकट सेन्ट्रल बैंक, मुहल्लाः-काजी साहदुल्लापुरा, बड़ी बाजार, वार्ड-जैतपुरा, वाराणसी पर लगभग 20‘ X 50′ के क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से अवैध निर्माण किया जा रहा था।

उक्त अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ.प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अवैध निर्माण को सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सतत निगरानी हेतु सौंप दिया गया। सील करवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी, देवचन्द्र राम, अवर अभियंता, जयप्रकाश गुप्ता ने किया।

उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Fake Recruitment Racket Busted: पश्चिम रेलवे की सतर्कता टीम द्वारा फर्जी भर्ती रैकेट का भंडाफोड़

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें