VDA Plot Seal: वी डी ए ने किया अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ अभियान तेज
VDA Plot Seal: वी डी ए द्वारा सामने घाट स्थित मदरवा, मारुति नगर, गायत्री नगर आदि क्षेत्रों मे 15 बीघा अवैध प्लाटिंग को किया गया ध्वस्त तथा 15 अवैध मकानों को भी किया गया सील
सामने घाट एरिया मे अवैध निर्माणों पर वी डी ए उपाध्यक्ष ने संबंधित ज़ोनल अधिकारी एवं अभियंता को जारी किया कारण बताओ नोटिस तथा वर्क सुपरवाइजर को किया निलंबित
- मारुति नगर मे अवैध प्लाटिंग मे लिप्त विकास कर्ता गिरधारी लाल पटेल एवं अन्य के खिलाफ दर्ज हुई एफ आई आर

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 जुलाई: VDA Plot Seal: मारुती नगर क्षेत्र में मा0 उच्च न्यायालय एवं एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा प्रदत्त आदेशों का उल्लघन करते हुये उच्चतम बाढ़ बिन्दु (एचएफ़एल) एरिया के लाइन से 200 मीटर के अंतर्गत अधिक संख्या में नव निर्माण एवं प्लाटिंग गतिमान पाये गए है।
मौके पर मारुती नगर कॉलोनी क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही लगभग 05 बीघा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी. विकासकर्ता गिरधारी पटेल एवं अन्य के विरुद्ध एफ़आईआर हेतु थाने पर तहरीर दिया गया. उक्त के क्षेत्र के अतिरिक्त गायत्री नगर कॉलोनी में लगभग 10 बीघा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी। उक्त के अतिरिक्त मारुती नगर क्षेत्र में गतिमान 15 अवैध निर्माणों को मौके पर सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौप दिया गया।
प्रभारी अधिकारी (भवन) द्वारा वार्ड-नगवां के अंतर्गत मारुति नगर, गायत्री नगर, सामने घाट (मदरवां), गढ़वा घाट रोड पर किये गए बड़े अवैध निर्माणों का उपाध्यक्ष श्री गर्ग को स्थल निरीक्षण कराया गया। उपाध्यक्ष द्वारा उपरोक्त अवैध निर्माणों के विरुद्ध प्राथमिकता पर प्रवर्तन की कार्यवाही करने हेतु ज़ोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया।
क्षेत्र के ज़ोनल अधिकारी एवं अवर अभियंता द्वारा अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन न करने एवं क्षेत्र में प्रवर्तन कार्यवाही में अत्यंत शिथिलता बरतने पर, वेतन बाधित करते हुये कारण बताओं नोटिस जारी की गयी एवं क्षेत्र में तैनात चतुर्थ श्रेणी कार्मिक राजेंद्र प्रसाद, वर्क सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें