VDA Housing Scheme: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने किया कांशीराम आवासीय योजना का निरीक्षण
VDA Housing Scheme: आवासीय योजना मे पार्क के खस्ता हाल पर दिखाई नाराजगी, तत्काल जीर्णोद्धार के दिये निर्देश

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 मार्च: VDA Housing Scheme: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कांशीराम आवासीय योजना का स्थलीय निरीक्षण. इस योजना के तहत प्रथम चरण में 1500 भवन और द्वितीय चरण में भी 1500 भवन, इस प्रकार कुल 3000 भवन तैयार किए गए थे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्कों और सड़कों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष श्री गर्ग ने पाया कि पार्कों और सड़कों की स्थिति काफी खराब है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, अवस्थापना निधि से शीघ्र कार्यवाही की जाए और पार्कों का जीर्णोद्धार कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि इन सुधार कार्यों का उद्देश्य शिवपुर क्षेत्र के निवासियों को एक बेहतर और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि सड़कों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए, ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें:- National Science Day: वी सी डब्लू मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम
निरीक्षण के दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता अजय पवार और अवर अभियंता विजय सिंह आदि उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी अपनी समस्याएं उपाध्यक्ष के सामने रखीं, जिनमें जलभराव, सफाई व्यवस्था और सार्वजनिक सुविधाओं से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे।
पुलकित ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया और अधिकारियों को इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही सड़कों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था को सुचारु करने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें