VDA Auditorium

VDA Auditorium: वी डी ए सभागार में आयोजित की गई कार्यशाला

VDA Auditorium: निफ्ट की प्रोफेसर डॉ स्मृति यादव और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ऋषि कांत कुमार ने बच्चों को सिखाया फैशन डिजाइनिंग का महत्व

  • कार्यशाला की अध्यक्षता किया वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 दिसंबर:
VDA Auditorium: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला मे मुख्य वक्ता डॉ0 स्मृति यादव (प्रोफेसर निफ्ट), एवं ऋषिकांत कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने फैशन डिजाईनिंग पर विशेष व्याख्यान दिया. इसमें बच्चों को फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के महत्त्व को विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बच्चों को कैरियर के विभिन्न अवसरों और फैशन डिजाइनिंग के महत्व के बारे में विचार व्यक्त करते हुए बताया कि, फैशन कम्युनिकेशन डिज़ाइन स्नातक कोर्स के जरिए फैशन और जीवनशैली उद्योग में प्रवेश के आधुनिक और रोमांचक अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि निफ्ट (NIFT) का फैशन कम्युनिकेशन कार्यक्रम ब्रांड की पहचान और उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

यह भी पढ़ें:- Development work of streets of Varanasi: वी डी ए के द्वारा किया जायेगा गलियों का विकास कार्य

फैशन डिज़ाइन स्नातक कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि यह कोर्स भारतीय और वैश्विक फैशन के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। वहीं टैक्सटाइल डिज़ाइन कार्यक्रम में धागे से कपड़े तक के विकास पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है, इसमें बुनाई, प्रिंट डिज़ाइन और सतह अलंकरण जैसे विषय शामिल हैं तथा फैशन इंटीरियर कार्यक्रम को भी बढ़ते अवसरों का माध्यम बताया गया, जो सस्टेनेबल और नवाचारपरक डिज़ाइन समाधान प्रदान करता है। इसके अलावा निटवियर डिज़ाइन, लैदर डिज़ाइन, फैशन प्रौद्योगिकी स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स की जानकारी भी दी गई।

Buyer ads

कार्यक्रम के दौरान फैशन उद्योग में नए आयाम और छात्रों के लिए कैरियर विकल्पों को उजागर किया गया। उपाध्यक्ष ने छात्रों से इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त कर अपने भविष्य को संवारने की अपील की। आयोजित कार्यशाला में प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें