VDA

VDA के उपाध्यक्ष ने रामापुरा आवासीय योजना का किया स्थलीय निरीक्षण

VDA: रामपुरा स्थित देवकीनंदन हवेली आवासीय योजना मे रिक्त संपतियों की जांच एवं उन्हे पुनः आवांटन प्रक्रिया में मे लाने का दिया निर्देश

  • आवासीय योजना के पार्क की जर्जर स्थिति को सुधाराने हेतु सौंदर्यी करण का दिया निर्देश
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 सितंबर:
VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के क्रिया शील उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने देवकी नन्दन हवेली आवासीय योजना रामापुरा का स्थलीय निरिक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा आवासीय योजना के पार्क के सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें:- Teachers’ Day: शिक्षकों में चाहिए सर्जनात्मक ऊर्जा और उत्साह !: गिरीश्वर मिश्र

Teacher’s Day: वसंत महिला महाविद्यालय मे शिक्षक दिवस पर शानदार कार्यक्रम हुआ आयोजित

गर्ग ने देवकी नन्दन आवासीय योजना के रिक्त सम्पत्तियों की जाँच व वर्तमान स्थिति से अवगत कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया. साथ ही निर्देशित किया की जिन सम्पत्तियों की अभी आवंटन नही हुआ है उन्हें जल्द ही आवंटन प्रक्रिया में लायेl

OB banner

मौके पर सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश चन्द्र दुबे तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें