VC student outstanding talent: वीसी डब्ल की छात्राओं ने गीत, नृत्य, कविता और भाषण के माध्यम से दिखाई उत्कृष्ट टैलेंट
VC student outstanding talent: शिक्षण के साथ अतिरिक्त प्रतिभा से कर्रिएर निर्माण होता है आसान
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 फरवरीः VC student outstanding talent: विद्यार्थियों को सिलेबस के साथ-साथ कॉलेज की अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभगिता करनी चाहिए। इससे उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा का तो पता चलता ही है, साथ ही यह उनके श्रेष्ट कर्रिएर निर्माण में भी सहायक सिद्ध होती हैं। उक्त उदगार वसंत महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल प्रोफेसर अलका सिंह ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त की।
डॉक्टर सुजाता साहा के निर्देशन में तैयार की गयी थी प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम डॉ साहा ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ अमृता कात्यायनी एवं डॉ विभा सिंह पटेल ने टैलेंट (VC student outstanding talen) शो में विद्यार्थियों को वात्सल्य प्रेरणा देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। इस अवसर पर शक्ति की साकार रूप बालिकाओं ने अपनी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभाओं का प्रदर्शन गीत, नृत्य, कविता, भाषण, मेहंदी और रचनात्मक कार्य के माध्यम से किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की छात्राएं सीता तिवारी और पूजा यादव ने की।
क्या आपने यह पढ़ा….. Abu national voter awareness competition: माउंट आबू में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का होगा आयोजन
आरंभ में समृद्धि मिश्रा ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनुभूति यादव ने दिया। इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी, आशा पांडे, जय सिंह, रंजीता मारक, पूनम श्रीवास्तव, श्वेता शिल्पा आदि की उपस्थिति रही .विद्यार्थियों की उत्साही सहभागिता ने कार्यक्रम को सजीवता प्रदान की।