Varansi voting booth: वाराणसी में एक परिवार के सभी मतदाताओं का नाम एक ही मतदेय स्थलों में सम्मिलित कराने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर

Varansi voting booth: सम्बंधित मतदाता अपनी सूची पूर्ण विवरण के साथ सम्बन्धित बीएलओ, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में कर सकते हैं जमा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 अक्टूबरः Varansi voting booth: उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रण विजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण 2021 का कार्य गतिशील है।

उक्त कार्य अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचक नामावली में एक ही परिवार के मतदाताओं के नाम अलग-अलग मतदेय स्थलों में हो, तो उन्हें एक ही मतदेय स्थल में रखे जाने हेतु गत 23 अगस्त से 03 सितम्बर एवं 08 सितम्बर से 18 सितम्बर तथा 30 सितम्बर को बूथों पर बी.एल.ओ. द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया था।

क्या आपने यह पढ़ा….. Solapur divison train divert: सोलापुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के कारण स्पेशल ट्रेनों का रद्दीकरण/मार्ग परिवर्तन/शार्ट टर्मिनेशन

आयोग द्वारा 10 अक्टूबर को ईआरओ नेट बन्द कर दिया जायेगा। उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपील है कि यदि उनके परिवार के सदस्यों का नाम अलग- अलग मतदेय स्थलों में सम्मिलित है, तो वे उसकी सूची पूर्ण विवरण के साथ सम्बन्धित बीएलओ, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng