Varanasi Ropeway Project vda meeting

Varanasi Ropeway Project: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे निर्माणाधीन रोपवे प्रोजेक्ट की हुई समीक्षा

Varanasi Ropeway Project: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार मे उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर हुई समीक्षा बैठक मे सभी संबंधित विभागों के अधिकारी हुए सम्मिलित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 अक्टूबर:
Varanasi Ropeway Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे पब्लिक ट्रांसपोर्ट हेतु निर्माणाधीन रोपवे प्रोजेक्ट की समीक्षा हुई. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश में प्राधिकरण सभागार में रोपवे निर्माण की परियोजना प्रगति की समीक्षा बैठक मे सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें:- ICONEST 2024: आई आई टी (बीएचयू) के पीएच.डी. शोधार्थियों का “आइकोनेस्ट-2024” में सम्मान

वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक निर्माणाधीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में रोप.वे की पायलट परियोजना अन्तर्गत कैण्ट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोप.वे स्टेशन एवं टावर्स के निर्माण कार्य एन०एच०एल०एम०एल० द्वारा कराये जा रहे कार्यो के गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा में विधुत विभाग, जलकल, जलनिगम,बीसएनल,गेल के अधिकारीगण उपस्थिति रहे।

BJ ADS

बैठक के दौरान वि0डी0ए अधिक्षण अभियन्ता अजय पवार ने गिरजा घर पर आ रही समस्या जलकल व जलनिगम पर नाराजगी व्यक्त करते हुवे समस्याओं का सामाधाान जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया. बैठक के दौरान लाला सतीश सुमन व समस्त विभाग अधिकारीगण उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें