Varanasi Prison Minister inspected District Jail: वाराणसी में कारागार मंत्री ने जिला जेल का किया निरीक्षण
Varanasi Prison Minister inspected District Jail: आर्थिक कारणों से छोटे-छोटे जुर्माना धनराशि जमा न कर पाने के कारण अब कैदी जेलो में नही रहेंगे
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 जनवरीः Varanasi Prison Minister inspected District Jail: उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने सोमवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि, छोटे-छोटे जुर्माना न भरने के कारण जेल में बंद कैदियों की जुर्माना राशि को एनजीओ आदि के माध्यम से जमा कराकर उन्हें जेल से छुड़वाए जाने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। पिछले दो वर्षों में 1000 से अधिक ऐसे कैदियों को छुड़वाया गया है।
उन्होंने बताया कि, केंद्र सरकार द्वारा भी अब ऐसी व्यवस्था करते हुए इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि, आर्थिक कारणों से छोटे-छोटे जुर्माना राशियों को जमा न करने के कारण अब बिना वजह जेल में नहीं रहेंगे। ऐसे लोगों की जुर्माना धनराशि जमा कराकर उन्हें छुड़वाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों से भी वार्ता किया।
जिला जेल के निरीक्षण के दौरान मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने वहां ऐसे निरुद्ध कैदी जिनसे उनके परिजन मिलने नहीं आते को सर्दी से बचाव हेतु कंबल, हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड की किताब वितरित की।
क्या आपने यह पढ़ा… Triage Facility Started in BHU: चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू में ट्राइएज सुविधा हुई शुरू
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें