Varanasi observers work start: वाराणसी में चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये ऑब्सेर्वेर्स ने विधिवत शुरू किये कार्य
Varanasi observers work start: आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हेतु सामान्य प्रेक्षको ने अपने मीटिंग का समय स्थान किया निर्धारित
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 फरवरीः Varanasi observers work start: आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु ऑब्सेर्वेर्स ने अपने कार्य विधिवत शुरू कर दिए। इस परिप्रेक्ष में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षको ने अपने मीटिंग का समय स्थान निर्धारित किया है।
विधानसभा क्षेत्र शिवपुर की सामान्य प्रेक्षक अमृत कौर गिल मो.नं.-9305904952 बुधवार एवं शुक्रवार पूर्वाहन 11:00 से मध्याह्न 12:00 तक सर्किट हाउस प्रथम तल छोटा मीटिंग हॉल फोन नं. 542-2509207, पिण्डरा के श्रीकांत पुष्टि मो.नं.- 8081505192 मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को पूर्वाहन 11:30 से अपराहन 12:30 तक सर्किट हाउस के प्रथम तल छोटा मीटिंग हॉल फोन नं. 0542-2509203 तथा सोमवार व बुधवार को पूर्वाहन 11:30 से अपराहन 12:30 बजे तक उप जिलाधिकारी कार्यालय पिण्डरा में उपस्थित रहेंगे।
क्या आपने यह पढ़ा…… Big accident in uttarakhand: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, शादी से लौटे रहे 14 बारातियों की मौत
इसीलिए प्रकार अजगरा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक अनंत लाल ज्ञानी मो.नं.- 6307802974 प्रतिदिन पूर्वाहन 11 से अपराहन 12:30 बजे तक सर्किट हाउस प्रथम तल छोटा मीटिंग हॉल फोन नं. 0542-2509204, रोहनियां एवं शहर उत्तरी के सामान्य प्रेक्षक सुनील कुमार नायक मो.नं.- 6393584312 सर्किट हाउस प्रथम तल छोटा मीटिंग हॉल फोन नंबर 0542-2509200 व 2509202 प्रतिदिन पूर्वाहन 10:00 से 11:00 तक, शहर दक्षिणी एवं कैंट की सामान्य प्रेक्षक सी0नागा रानी मो0नं0- 8081127326 सर्किट हाउस की कक्ष संख्या-07 टेलीफोन नंबर 0542-2509208 में प्रतिदिन पूर्वाहन 10:00 से 11:00 तथा विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी के सामान्य प्रेक्षक दिनेश कुमार मो.नं.-8081165937 खंड विकास अधिकारी कार्यालय सेवापुरी में प्रतिदिन पूर्वाहन 10:00 से 11:00 तक मौजूद रहेंगे।