Varanasi Mayor Foundation Stone Of Works Worth Crores

Varanasi Mayor Foundation Stone Of Works Worth Crores: वाराणसी के मेयर ने 2.65 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 मार्चः
Varanasi Mayor Foundation Stone Of Works Worth Crores: मेयर अशोक तिवारी ने शुक्रवार को 02 करोड़ 64 लाख 85 हजार के लागत से विभिन्न वार्डो में 12 कार्यो का शिलान्यास किया। वार्ड संख्या 53 सिगरा में भवन संख्या डी० 59/66 सी०-10-1 से डी० 59/70-ए पाल चश्मा सोनकर बस्ती के सामने महमूरगंज में 98 मी० एवं 250 एम०एम० व्यास एन०पी०-3 सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 6 लाख 67 हजार हैं।

वार्ड संख्या 53 सिगरा में कस्तूरबा नगर में 01 बड़े नलकूप के रिबोर का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 56 लाख 93 हजार हैं। वार्ड संख्या 77 काजीपुरा में मकान नंबर सी० 14/162 से 14/165 तक 250 एम०एम० व्यास एम०पी०-3 सीवर लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 02 लाख 53 हजार है।

वार्ड संख्या 92 लल्लापुरा कलॉ के काजीपुरा मैदान में 01 नग मिनी नलकूप का अधिष्ठापन एवं अन्तः संयोजन के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 35 लाख 13 हजार है। वार्ड संख्या 40 चेतगंज में मकान नंबर सी० 4/384 शंकर जी की मंदिर से सी० 4/295 सी० तक सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 लाख 13 हजार है।वार्ड संख्या 40 चेतगंज में मकान नंबर सी० 4/348 से सी० 4/378 होते हुए, मकान नं- 4/377 तक 250 एम०एम० व्यास की एन०पी०-3 सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 लाख 73 हजार है।

क्या आपने यह पढ़ा… Varanasi Anganwadi Centers: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आंगनबाडी केंद्रों को किया जायेगा सुदृढ़

वार्ड संख्या 40 चेतगंज में भवन संख्या सी 4/334 से सी० 4/399-1 तक 250 एम०एम० व्यास की एम०पी०-3 सीवर लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 लाख 21 हजार है। वार्ड संख्या 63 जलालीपुरा में 01 नग मिनी नलकूप रिबोर के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 29 लाख 64 हजार है।वार्ड संख्या 34 नदेसर में चरण नगर कॉलोनी में नलकूप रिबोर के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 56 लाख 94 हजार है। वार्ड संख्या 02 सिकरौल में पत्रकारपुरम कॉलोनी में 01 नग मिनी नलकूप रिबोर के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 29 लाख 64 हजार है।

वार्ड संख्या 30 पांडेपुर में टकटकपुर गांव में 120 मीटर पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 8 लाख 43 हजार है।वार्ड संख्या 30 पांडेपुर में रामधनी स्वीट से सिंधी कॉलोनी तक 250 एम०एम० व्यास की एम०पी०-3 सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 24 लाख 87 हजार है।

कार्यक्रम के दौरान सम्बंधित क्षेत्रीय पार्षद सिंधु सोनकर, प्रवीन राय, हारून अंसारी, श्रवण कुमार गुप्ता, सुशील गुप्ता, अशोक मौर्या, पार्षद प्रतिनिधि- अतुल पाण्डेय, पूर्व पार्षद मनीष तिवारी व मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, उपाध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें