Varanasi got the second prize

Varanasi got the second prize: जल संचयन भागीदारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु वाराणसी को मिला द्वितीय पुरस्कार

Varanasi got the second prize: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने उक्त अवसर पर नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल भी रहे उपस्थित

  • उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, वाराणसी और जालौन जिले को राष्ट्रीय जल पुरस्कार में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 नवम्बर:
Varanasi got the second prize: जल संरक्षण मे राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने हेतु वाराणसी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इस प्रतिष्ठा परक उपलब्धि हेतु भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने, मंगलवार को नई दिल्ली मे आयोजित 6 ठवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार (2024) समारोह में वाराणसी जिले को जल संरक्षण के लिए उत्तरी क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को महामहिम राष्ट्रपति ने प्रदान किया. अवसर पर वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल भी उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट कार्य करने हेतु यह पुरस्कार दिया जाता है. इस पुरस्कार के अंतर्गत राष्ट्रपति ने वाराणसी के जिलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र के साथ 2 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की. जिले में जल संचयन (rainwater harvesting) और जल प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मिर्ज़ापुर को प्रथम, वाराणसी को द्वितीय तथा जालौन को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

इस पुरस्कार मे जिले को ₹ 2 करोड़ का नकद पुरस्कार भी मिला। पुरस्कार का मुख्य कारण जिले में जल संचयन संरचनाओं (water harvesting structures) का निर्माण (25,000 से अधिक), नदी कायाकल्प परियोजनाएं (river rejuvenation projects), सामुदायिक भागीदारी (community participation) के माध्यम से भूजल स्तर को ऊपर उठाना था। इसी श्रेणी में मिर्ज़ापुर ने प्रथम और जालौन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. यह सम्मान जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने और सर्वोत्तम जल उपयोग प्रथाओं को अपनाने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया है।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें