Varanasi DM on site inspection of Three Projects

Varanasi DM on-site inspection of Three Projects: वाराणसी जिलाधिकारी ने सारनाथ क्षेत्र में पर्यटन विभाग से वित्त पोषित तीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया

Varanasi DM on-site inspection of Three Projects: वेयर हाउस निर्माण में लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी अभियंता को दिया गया नोटिस

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 13 जूनः Varanasi DM on-site inspection of Three Projects: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज सारनाथ क्षेत्र में पर्यटन विभाग से वित्त पोषित तीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस परियोजना का प्रस्ताव वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शासन को भेजा गया था जो स्वीकृत हो चुका है।

धम्मेक स्तूप सारनाथ वाराणसी के पास स्थित पार्क का सौन्दर्यीकरण एवं बहु कार्यात्मक क्षेत्र के विकास कार्य का निरीक्षण किया जो 1.80 करोड़ की लागत से बनेगा। सारनाथ मुनारी रोड पर 0.94 करोड़ की लागत से सर्फेस पार्किंग का निर्माण किया जायेगा।

इसके अलावा सारनाथ क्षेत्र में ही सारंगनाथ मन्दिर एवं कुंड का जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी ली तथा मन्दिर मार्ग पर वाटर लीकेज को ठीक कराने व मार्ग के निर्माण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान सदर तहसील में निर्माणाधीन वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया।

कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए मौके पर ठीकेदार को कम लेबर लगाने के लिए हैसियत प्रमाण पत्र निरस्त करने की कड़ी चेतावनी दी। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अभियंता को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

परियोजना की लागत 5.90 करोड़ की है जिसे सितम्बर 2023 तक पूर्ण किये जाने की जानकारी देने पर जिलाधिकारी भड़के और कहा कि इतने कम लेबर से क्या काम कराओगे, शटरिंग में केवल चार मजदूरों के भरोसे मौके पर काम कराने के लिए फटकार भी लगाई।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR Trains Affected news: अंकलेश्वर-सायन स्टेशनों के बीच 14 जून को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होंगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें