Varanasi DM inspected amul milk factory

Varanasi DM inspected amul milk factory: वाराणसी में जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन अमूल दूध फैक्ट्री का निरीक्षण

Varanasi DM inspected amul milk factory: 5 लाख लीटर उत्पादन की क्षमता वाले 475 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2023 में चालू करने का है लक्ष्य

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 07 दिसंबरः Varanasi DM inspected amul milk factory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में अमूल दूध फैक्ट्री का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इस फैक्ट्री के चालू हो जाने के बाद, पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता को ना केवल उच्च गुणवत्ता पूर्ण और ताज़ा दूध सुलभ हो जायेगा बल्कि हज़ारो लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार भी मिलेगा।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम पी एम के क्षेत्र की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का सघन निरीक्षण कर रहे हैँ। निरीक्षण की इसी कड़ी में डी एम आज करखियांव में अमूल की निर्माणाधीन फैक्ट्री पहुंचे। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने उन्हें बताया कि, कार्य निर्धारित समयावधि के अनुसार प्रगति पर चल रहा है। प्रोजेक्ट के माडल से विभिन्न सेक्शन के बारे में जानकारी दी। पांच लाख लीटर की क्षमता वाले 475 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को दिसम्बर 2023 तक पूरा होना है।

प्रोजेक्ट में एनएचएआई, भू-गर्भ विभाग तथा यूपी सीडा से एनओसी दिलाने हेतु प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी से आग्रह किया। करखियांव में बन कर तैयार पैक हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने देखा कि यहां विद्युत कनेक्शन नहीं है। इसके अन्दर मशीने रखी हुई हैं. जिसपर उन्होंने प्रमुख सचिव मण्डी तथा कृषि विभाग को मानिटरिंग कराने हेतु पत्र लिखने का निर्देश दिया।

पूर्वांचल से फल सब्जी आदि के उत्पाद वायु मार्ग से विदेशों को निर्यात किये जाने हेतु स्टोरेज करने,सार्टिंग, ग्रेडिंग तथा पैकेजिंग आदि स्वचालित मशीनों द्वारा किये जाने की व्यवस्था होगी । यहां से पैक करके फल सब्जियां विदेशों को निर्यात की जायेंगी।

इस परियोजना को मई में 2022 में ही पूरा होना था. परन्तु अब इसे दिसम्बर तक पूर्ण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने एन एच 56 पर ही एनएचएआई द्वारा बनाये गये अंडर पास तथा सर्विस लेन का भी निरीक्षण किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train timings changed: नेरल-माथेरान सेवा और शटल ट्रेन के समय में बदलाव

Hindi banner 02