Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में शुरू हुआ e-Office Software हेतु स्कैनिंग / डिजिटलाइजेशन का कार्य
Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में शुरू हुआ e-Office Software हेतु स्कैनिंग / डिजिटलाइजेशन का कार्य
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 अगस्त: Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में ई-आफिस प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु कोटक महिंद्रा बैंक के सहयोग से प्राधिकरण की समस्त पत्रावलियों के स्कैनिंग / डिजिटलाइजेशन के कार्य का उद्घाटन उपाध्यक्ष ईशा दूहन के कर कमलो द्वारा किया गया।
Varanasi Development Authority: उद्घाटन समारोह में प्राधिकरण के सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव परमानंद यदाव, अपर सचिव विनोद कुमार सिंह, नगर नियोजक मनोज कुमार, विशेष कार्याधिकारी रंजना अवस्थी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोटक महिंद्रा बैंक के स्टेट हेड शशांक मिश्रा, शाखा प्रबंधक शशांक शेखर, रेजिनल मैनेजर संदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
क्या आपने यह पढ़ा… India Win 2nd Test Match: लॉर्ड्स में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, बुमराह-शमी ने किया कमाल
इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण में ई-आफिस प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु प्राधिकरण की समस्त पत्रावलियों के स्कैनिंग / डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा उक्त कार्य 06 माह की अवधि में पूर्ण कर लिया जायेगा। स्कैनिंग/डिजिटाईजेशन से आम जन-मानस की पत्रावलियों को त्वरित गति से निस्तारण किया जा सकेगा तथा प्रत्येक पत्रावलियों की रियल टाईम मानिटरिंग की जा सकेगी।
देश-दुनिया की खबरेें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें