Varanasi Cantonment Area

Varanasi Cantonment Area: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे कैंटोनमेंट एरिया का होगा सौंदर्यीकरण

Varanasi Cantonment Area: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने छावनी एरिया के नेहरू पार्क से आशियाना चौराहे तक किया निरीक्षण

पर्यटकों की बढ़ती भाड़ी भीड़ के मद्देनज़र सुविधाओ मे विस्तार हेतु, सड़क के दोनों ओर फुटपाथ के साथ बेंचेज, वेंडिंग ज़ोन, लाईटिंग आदि विकसित करने हेतु दिया गया निर्देश

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 दिसंबर:
Varanasi Cantonment Area: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे लगातार पर्यटकों की भाड़ी भीड़ को देखते हुए, कई विकास कार्य किये जा रहे हैं. इसी क्रम कैंटोनमेंट एरिया के सुंदरी करण का निर्देश दिये गये हँ.

नेहरू पार्क से लेकर आशियाना चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ वर्तमान समय मे पर्यटक एवं आम यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फुटपाथ विकसित किया जायेगा. कैंटोनमेंट सीईओ एवं वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा फुटपाथ चिन्ह्यांकन एवं सुंदरी करण हेतु स्थल निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए के दोनों ओर फुटपाथ विकसित करने जिससे वर्तमान में पर्यटक एवं आम यात्रियों को पैदल चलने में सुविधा हो ।

यह भी पढ़ें:- IIT BHU heads appointed: आईआईटी (बीएचयू) में तीन नए डीन और पांच नए विभागाध्यक्ष नियुक्त

सडक के दोनों तरफ बेंचेज लगाने ,बेंडिंग जोन विकसित करने एवं व्यवस्थित स्थान पर सुविधाजनक पार्किंग बनाने के निर्देश दिए गए।वर्तमान समय में होटल के बाहर हो रहे पार्किंग को संबंधित होटल के पार्किंग में वाहनों को पार्क करवाने के लिए संबंधित जोनल अधिकारी को निर्देश दिए गए।

Buyer ads

सामूहिक रूप से राजस्व ,नगर निगम ,पीडब्ल्यूडी , VDA तथा कैंटोनमेंट के सामूहिक टीम द्वारा कैंटोनमेंट लैंड का सर्वे कराने के निर्देश।सड़क के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण एवं ग्रीन जोन विकसित करने के भी निर्देश दिए गए।सड़क के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में डेकोरेटेड लाईट लगाने एवं बाउंड्री वॉल पर शहर से संबंधित प्रमुख स्थानो के साइनेज बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए जिससे कि बाहर से आ रहे हैं पर्यटकों को सुविधा हो।

निरीक्षण के दौरान कैंटोनमेंट सीईओ, उपाध्यक्ष के साथ संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें