Vadodara road accident: वड़ोदरा में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
Vadodara road accident: ट्रक ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप
वड़ोदरा, 27 जनवरीः Vadodara road accident: वडोदरा शहर के पास नंदेशरी-फजलपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़ फोड़ कर दी। उधर घटना की सूचना पाते ही पुलिस का काफिला भी आ पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है।
जानकारी के मुताबिक मृतक नरेन्द्रभाई उर्फ लालो रमनभाई सिंधा (उम्र 35) और उनका बेट आरुण (16) वड़ोदरा के रायका गांव में रागदी झील के पास रहते थे। दोनों वसाड़ बाइक पर जा रहे थे। इसी बीच नंदेशरी-फजलपुर मार्ग पर बैकाबू ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के समय ट्रक की रफ्तार बहुत ही ज्यादा थी। ट्रक का टायर पिता के सिर पर चढ़ गया वहीं घटना में बेटे के दोनों पैर कट गये। हालाकि उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
क्या आपने यह पढ़ा…… Charanjit singh passes away: नहीं रहे भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान चरणजीत सिंह, भारत को जिताया था गोल्ड मेडल
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ट्रक का ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया। गुस्साये लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की है। आरोप है कि ट्रक ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।