World Music Day vasant kanya

World Music Day: वसंत महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस सम्पन्न

World Music Day: गरिमामय आयोजन मे क्रिएटिव क्लब, संगीत एव्ं पेंटिंग विभाग की रही संयुक्त रूप से भागीदारी

  • व्यंजना आर्ट एवं कल्चर सोसाइटी की संस्थापिका डॉ मधु शुक्ला ने नाद योग पर दिया रुचिकर व्याख्यान
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 जून:
वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के क्रिएटिव क्लब द्वारा संगीत विभाग एवं चित्रकला विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने किया जबकि संचालन हनुमान प्रसाद गुप्ता ने किया.

प्रारंभ मे संगीत विभाग द्वारा महाविद्यालय का कुलगीत सुमधुर स्वर में प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने अपने संबोधन में योग, संगीत और चित्रकला के माध्यम से समग्र शिक्षा की दिशा में महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में डॉ. मधु रानी शुक्ला, पूर्व प्रवक्ता, प्रयाग संगीत समिति एवं व्यंजना आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी की संस्थापक, ने “नाद-योग” विषय पर रुचिकर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने ध्वनि और चेतना के मध्य आध्यात्मिक संबंधों को उजागर करते हुए बताया कि, किस प्रकार योगिक अभ्यास रचनात्मकता एवं आत्मिक शांति को बढ़ावा देता है।

अवसर पर प्रो. मनीष अरोड़ा, विभागाध्यक्ष, अनुप्रयुक्त कला विभाग, दृश्य कला संकाय, बी.एच.यू., ने “एक कलाकार के जीवन में योग का आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि योग और दृश्य कला आत्म – अभिव्यक्ति तथा मानसिक संतुलन के सशक्त माध्यम हैं। व्याख्यान की अंतिम प्रस्तुति सोनू गौतम एवं श्रीमती प्रेरणा गोयल, पतंजलि इंटरनेशनल योग फाउंडेशन, धर्मशाला, ने “योग एवं ध्यान” पर प्रयोगात्मक प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने शारीरिक, मानसिक और आत्मिक कल्याण की दिशा में योग की भूमिका को विस्तार से समझाया।

यह भी पढ़ें:- International Yoga Day-2025: आईआईटी (बीएचयू) में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन

अवसर पर प्रो. परवीन सुल्ताना द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें योग और रचनात्मकता को केंद्र में रखते हुए विविध चित्रों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का औपचारिक परिचय डॉ. शिवी तिवारी, हनुमान प्रसाद गुप्ता एवं प्रो. संजय वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रो. परवीन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का विस्तृत प्रतिवेदन डॉ. अमनदीप कौर द्वारा प्रस्तुत किया गया।

BJ ADVT

यह आयोजन वसंत महिला महाविद्यालय की परंपरा, कला, और आध्यात्मिक चेतना को शिक्षा से जोड़ने की पहल का जीवंत उदाहरण रहा। इसने प्रतिभागियों को जीवन में संतुलन, अनुशासन, और सृजनशीलता को आत्मसात करने की प्रेरणा प्रदान की। अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापक, छात्राएं एवं देश के विभिन्न भागों से संगीत, योग तथा कला प्रेमियों की सक्रिय सहभागिता ऑनलाइन माध्यम से रही.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें