VDA workshop: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यशाला सम्पन्न
VDA workshop: उ०प्र० विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के सम्बन्ध में हुई कार्यशाला
- VDA workshop: कार्यशाला मे प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, डॉ दया शंकर मिश्रा दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सहित जनप्रतिनिधि एवं विशिष्ट्जन हुए शामिल
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 24 जुलाई: VDA workshop: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अध्यक्षता में उ०प्र० विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) रविन्द्र जायसवाल, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री/स्वतंत्र प्रभार/ दयाशंकर मिश्रा “दयालु”थे.
विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक अजगरा त्रिभुवन राम , विधायक सेवापुरी नील रतन नीलू, सदस्य विधान परिषद्/जिला अध्यक्ष भाजपा हंशराज विश्वकर्मा, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य , सदस्य वा०वि०प्रा० अम्बरीश सिंह “भोला”, सदस्य वा०वि०प्रा० प्रदीप अग्रहरी, सदस्य वा०वि०प्रा० साधना वेदांती की विशेष उपस्थिति रहीं l
यह भी पढ़ें:- India Post Scheme: उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाहियों को मिलेगा डाक बीमा का लाभ: कर्नल विनोद
प्रारंभ में उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने उ०प्र० विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के मुख्य बिन्दुओं 100 वर्ग मीटर आवासीय निर्माण हेतु एवं 30 वर्ग मीटर व्यावसायिक निर्माण हेतु 01 रु० की टोकन धनराशि जमा कर पंजीकरण कराना, सम्बंधित विभाग की अनापत्ति प्रमाण-पत्र हेतु समय-सीमा निर्धारित, ग्राउंड कवरेज प्रतिबंधों की समाप्ति, एफ.ए.आर. में वृद्धि, होटल, चिकित्सा सुविधा, पेइंग गेस्ट/होम स्टे हेतु एन ओ सी से मुक्ति, औद्योगिक इकाइयों के मानकों में छूट,जोनिंग रेगुलेशन्स को सरल बनाये जाने की जानकारी दी.
नगर नियोजक प्रभात कुमार ने उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के बारीकियों पर विस्तार से चर्चा किया गया l
अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सुझाव दिया गया कि उ०प्र० विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु नगर अंतर्गत तकनिकी शिक्षा (B.Tech, B.Arch एवं ITI Civil) प्राप्त युवा की सहभागिता हेतु जागरूकता अभियान/कार्यशाला का आयोजन किया जाये, जिससे उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 को अधिक प्रभावी बनाया जा सके l
अवसर पर अतिथियों द्वारा नये बदलाव की बुकलेट का विमोचन किया. अंत में उपाध्यक्ष ने उपस्थित अतिथिगण को पारंपरिक शाल एवं पौधा भेंट किया. सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने धन्यवाद किया.