VDA Tree Planting Campaign: पर्यावरण को स्वच्छ करने हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण ने लगाये 3600 पौधे
VDA Tree Planting Campaign: वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशन मे शहर के विभिन्न पार्को मे लगाया गया फलदार एवं औषधीय पौधे
- VDA Tree Planting Campaign: जिला वृक्षा रोपण समिति द्वारा निर्धरित लक्ष्य हेतु वृक्षा रोपण अभियान का नेतृत्व किया सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा एवं अपर सचिव गुणाकेश शर्मा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 जुलाई: VDA Tree Planting Campaign: वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा वृक्षा रोपण अभियान का शुभारंभ हुआ. अभियान के तहत शहर के विभिन्न पार्को एवं स्थलों पर फलदार एवं औषधीय पौधा रोपण करके समाज को एक सकरात्मक संदेश दिया गया. प्राधिकरण द्वारा 3600 से अधिक पौधों का रोपण करने से हरियाली के संकल्प को विस्तार मिला है.
जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा निर्धारित 3600 पौधरोपण लक्ष्य के सापेक्ष मे वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न स्थलों पर कुल 3630 पौधों का रोपण किया गया। इस वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा तथा अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने पौधा रोपण करके किया.
वी डी ए के तात्वाधान मे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत डी.आई.जी. कॉलोनी पार्क मे 225 पौधे, संत रविदास आईएएस/पीसीएस छात्रावास परिसर, लालपुर मे 430 पौधे, सिकरौल स्थित अधिगृहित भूमि मे 560 पौधे, चितरंजन पार्क, दशाश्वमेध मे 150 पौधे, प्राधिकरण कार्यालय परिसर स्थित पार्क मे 415 पौधे, पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क, 1850 पौधे लगाये गये.

इस वृक्षारोपण अभियान में सौंदर्य, छायादार, फलदार व औषधीय महत्व वाले विविध प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिनमें प्रमुख हैं –अमलतास, मधुमालती, कामिनी, पेण्डुला, अशोक, गुलमोहर, कनेर (पिंक), टिकोमा, क्रोटन, फेरोकेरिया, क्लेरोडेन्ड्रान, पाण्डा फाइकस, एक्ज़ोरा, बाटलब्रश, गुलचीन, चांदनी, गुड़हल, हरसिंगार, आंवला, टबेबिया, अमरूद, बालमखीरा, जामुन, कदम्ब, पेल्टाफोरम, मौलश्री, महोगनी, कचनार, गोल्डन डुरंठा आदि।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें