VCW Workshop

VCW Workshop: खेल विधि से विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने की आवश्यकता

वी सी डब्लू मे कार्यशाला के समापन पर डॉ सुनीता सिंह ने दिया रोचक वक्तव्य

  • ग्रीन क्लास प्रोजेक्ट, सतत विकास और ई कचरा निस्तारण पर केंद्रित रहा वर्कशॉप

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 नवम्बर:
VCW Workshop: ग्रीन क्लास प्रोजेक्ट, सतत विकास और ई कचरा के निस्तारण पर केंद्रित मुख्य वक्ता डॉ सुनीता सिंह, रजिस्ट्रार, केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान का वक्तव्य छात्राओं हेतु अत्यंत प्रासंगिक रहा । वक्ता ने खेल विधि से विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रोफेसर आशा पाण्डेय एवं प्रोफेसर सुजाता साहा ने विशेषज्ञ वक्ता को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:- Porbandar-Shalimar train scheduled: पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन तक जाएगी

डॉ. सुनीता सिंह ने इसी विषय पर आलेख लेखन कौशल को छात्राओं के सम्मुख प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को पर्यावरण केंद्रित प्रोजेक्ट पर काम करने हेतु अभिप्रेरित किया। छात्राओं की लेखन क्षमता और अकादमिक कौशल की समृद्धि पर केंद्रित कार्यशाला के प्रथम दिवस छात्राओं को लेखन संबंधी व्यावहारिक कार्य दिए गए थे, संबंधित उत्पादों पर आज कार्यशाला की संयोजिका राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की प्राध्यापिका एवं प्राइमरी टीचर जर्नल की संपादिका प्रो.वरदा मोहन निकलजे द्वारा समीक्षा की गई।

कार्यशाला का कुशल संचालन डॉ. जूही राय ने किया। शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं ने कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता की। अंत मे एम.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा दीपशिखा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें