Review of the work of the Agriculture Department

Varanasi DM reviewed: जिलाधिकारी ने किया कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा

Varanasi DM reviewed: जिलाधिकारी द्वारा 29 मई से 12 जून तक चलने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान की बृहद समीक्षा की गयी

  • Varanasi DM reviewed: विकसित कृषि संकल्प अभियान में संबंधित क्षेत्रों के लेखपालों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए: जिलाधिकारी
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 31 मई:
Varanasi DM reviewed: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम वर्तमान में आयोजित हो रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान की जानकारियां ली गयीं जिसपर उपनिदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि 29 मई से 12 जून तक चलने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत प्रतिदिन यह कार्यक्रम नौ स्थानों पर आयोजित हो रहा है जहाँ कृषि विज्ञान केंद्र और आईसीएआर के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को कृषि संबंधी जानकारिया प्रदान की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:- G Suresh Kumar farewell: बी एच यू के जी सुरेश कुमार को दी गयी भावभीनी बिदाई

जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि के पाँच, केसीसी के पाँच नए लाभार्थियों को शामिल करें या नवीनीकरण, कम से कम दस किसानों की फार्मर रजिस्ट्री, पाँच किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण सहित केवाईसी व भूलेख अंकन आदि का लाभ किसानों को अवश्य दिलाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्रों के लेखपालों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

BJ ADVT

जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग के एटीएम और वीटीएम के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित किया जाये।इसके अलावा उन्होंने खरीफ सीज़न 2025-26 के अंतर्गत फसलों के आच्छादन, उत्पादन और ऊत्पादकता का विवरण, किसान क्रेडिट कार्ड और फसली ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्री, डिजिटल क्रॉप सर्वे सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की तथा उक्त के संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें