Trade Facilitation Centre: वाराणसी के ट्रेड फैसिलिटेशंन सेंटर को लाभप्रद बनाने का निर्देश
Trade Facilitation Centre: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर वाराणसी (टीएफसी) के संचालन हेतु हुई बैठक
- अधिकाधिक लोगों का वहाँ आना सुनिश्चित हो जिससे की वहाँ संचालित दुकानों तथा म्युजियम को हो लाभ: मंडलायुक्त
- होटल कारोबारियों, आईएमए पदाधिकारियों, रियल एस्टेट, सीआईआई समेत विभिन्न एसोसिएशन के साथ वार्ता करने को दिया गया निर्देश

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 अगस्त: Trade Facilitation Centre: मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर वाराणसी (टीएफसी) के सफल संचालन हेतु महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में मंडलायुक्त ने विभिन्न दिशा-निर्देश दिये ताकि अधिकाधिक लोगों का वहाँ आना सुनिश्चित हो एवं वहाँ संचालित दुकानों तथा म्युजियम को लाभ हो सके। सर्वप्रथम टीएफसी के स्थानीय अधिकारियों को स्वतः इंटरेस्ट लेकर संस्था के संचालन को कहा गया। उन्होंने होटल कारोबारियों, आईएमए पदाधिकारियों, रियल एस्टेट, सीआईआई समेत विभिन्न एसोसिएशन के साथ वार्ता करने को निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें:- BSNL Freedom Plan: बीएसएनएल ने शुरू किया एक रुपये का नया फीडम प्लान
डीआईओएस वाराणसी को विद्यालय वार बच्चों को टीएफसी भ्रमण कराने हेतु कहा गया जिससे की अधिकाधिक लोगों की पहुँच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने रोड़वेज की बसों की पहुंच भी वहाँ सुनिश्चित करने के साथ प्रचार सुनिश्चित करने को कहा। संस्था के लोगों को विभिन्न प्रमोशनल क्रियाकलापों के साथ विभिन्न क्विज प्रतियोगिताओं को भी कराने का सुझाव दिया गया। होटल के रिसेप्शन पर प्रचारित करने को कहा गया। काशी विश्वनाथ मंदिर में भी वहाँ की व्यवस्थाओं हेतु एक डेस्क संचालित करने को निर्देशित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत विभिन्न संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें