vcw

Student Development Programme in VCW: वी सी डब्लू मे व्यावसायिक संचार में निपुणता पर छात्र विकास कार्यक्रम सम्पन्न

Student Development Programme in VCWVCW: वाणिज्य विभाग में यंग स्किल्ड इंडिया के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम मे विशेषज्ञ नीरज श्रीवास्तव का हुआ ज्ञानवर्धक व्याख्यान

  • संयोजक डॉ मनोज कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की महत्ता पर डाला प्रकाश

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 सितम्बर:
Student Development Programme in VCW: वसंत महिला महाविद्यालय ( वसंता कॉलेज फॉर वुमेन, V. C. W. ) राजघाट के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान मे “यंग स्किल्ड इंडिया ” के सहयोग से, “आत्मनिर्भरता और व्यावसयिक संचार मे निपुणता” विषय पर एक छात्र विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार तिवारी के स्वागत भाषण के साथ हुई । उन्होंने सत्र के महत्व पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें:- Celebrations on PM’s birthday: वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर विविध आयोजन

अवसर पर मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों ने कॉलेज मैगजीन वसंतिका का विमोचन किया. डॉ राशिका जैन ने औपचारिक रूप से सत्र के वक्ता नीरज श्रीवास्तव का परिचय दिया. कार्यक्रम का संचालन निधि श्रीवास्तव ने किया। मुख्य वक्ता नीरज श्रीवास्तव ने संवादात्मक शैली में छात्राओं को व्यावसायिक, तकनीकी और जीवन कौशल में दक्ष बनाने का विचार प्रस्तुत किया, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके और देश के आर्थिक विकास में योगदान दे सके।

अवसर पर इंग्लिश विभाग के प्रो सौरभ कुमार सिंह, कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनोज कुमार तिवारी, सह संयोजक डॉ वेदमणि मिश्रा, डॉ रंजन भट्टाचार्य और डॉ राशिका जैन उपस्थित रहे । बी.कॉम (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष की छात्रा अनन्या तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग की छात्रा कृतिका बजाज और तनु पासवान का विशेष योगदान रहा. अवसर पर विभाग की लगभग सभी छात्राओं की सहभागिता रही ।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें