Strict measures to curb corruption: भ्रष्टाचार रोकने हेतु उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा द्वारा उठाये गये प्रभावी एवं सख्त कदम
Strict measures to curb corruption: वी डी ए क्षेत्र के अंतर्गत मानचित्र स्वीकृति, निर्माण अनुमति, अवैध निर्माण या किसी अन्य कार्य हेतु धनराशि की मांग किये जाने पर, सीधे उपाध्यक्ष बोरा के मोबाइल न. पर की जा सकती है शिकायत
शिकायत कर्ता की पहचान रखी जायेगी गुप्त
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 दिसम्बर: Strict measures to curb corruption: वाराणसी विकास प्राधिकरण में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनहित को सर्वोपरि रखते हुए भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश लगाने के उद्देश्य से उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा द्वारा प्रभावी कदम उठाए गए हैं। प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत मानचित्र स्वीकृति, निर्माण अनुमति, अवैध निर्माण अथवा किसी भी प्रकार की विभागीय कार्यवाही के नाम पर यदि किसी कर्मचारी या व्यक्ति द्वारा धनराशि की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत सीधे उपाध्यक्ष के मोबाइल नंबर 7518102802 पर की जा सकती है।
उपाध्यक्ष बोरा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वाराणसी विकास प्राधिकरण में मानचित्र स्वीकृति एवं निर्माण संबंधी सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार व पारदर्शी तरीके से संपादित की जाएं। किसी भी स्तर पर अनियमितता, अवैध वसूली अथवा भ्रष्ट आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा तथा दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त विभागीय एवं विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- RJT DRM honored: राजकोट मंडल के 6 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
शिकायतकर्ता की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी, जिससे आम नागरिक बिना किसी भय के अपनी बात रख सकें। उपाध्यक्ष महोदय ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध मांग के आगे न झुकें तथा तत्काल इसकी सूचना प्राधिकरण को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
वाराणसी विकास प्राधिकरण का उद्देश्य एक स्वच्छ, पारदर्शी एवं जन–हितैषी प्रशासन स्थापित करना है। भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है।


