vasanta

Startup: वसंत महिला महाविद्यालय मे स्टार्टअप पर हुआ सेमिनार का आयोजन

Startup: स्टार्टअप टू स्टार्ट एंटरप्रेन्योरशिप पर आयोजित सेमिनार का आयोजन कॉमर्स डिपार्टमेंट और स्किल डेवेलॉपमेंट के संयुक्त तत्वावधान मे हुआ आयोजित

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 अगस्त:
Startup: वसंत महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग और एनी बेसेंट सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के साथ मिलकर एक सेमिनार का आयोजन किया. आईक्यूएसी, वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट के तत्वावधान में “स्टार्ट अप टू स्टार्ट एंटरप्रेन्योरशिप” पर आयोजित सेमिनार मे अतिथि वक्ता डॉ विक्रम शर्मा ने रोचक व्याख्यान दिया.

कार्यक्रम के आरंभ मे स्वागत भाषण प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने दिया. प्रोफेसर अलका सिंह, प्रोफेसर मंजरी झुनझुनवाला, समन्वयक, आईक्यूएसी और डॉ. सौरभ सिंह, संयोजक, एनी बेसेंट सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने अतिथि वक्ता डॉ. विक्रम शर्मा, एसोसिएट डीन और एरिया समन्वयक, मार्केटिंग मैनेजमेंट, आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, गुडगाँव,को सम्मानित किया। वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. डी. उमा देवी ने सत्र वक्ता डॉ. विक्रम शर्मा का औपचारिक परिचय दिया।

Rakhi Sale 2024 ads

अतिथि वक्ता ने स्टार्ट अप और उद्यमिता के महत्व पर छात्रों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया। उन्होंने छात्रों को विचार-मंथन सत्र में शामिल किया जो एक दिलचस्प निर्णय लेने की गतिविधि के साथ समाप्त हुआ। वाणिज्य विभाग की डॉ. राशिका जैन ने सत्र का सफलतापूर्वक संचालन किया।

यह भी पढ़ें:- ICICI Lombard ने किया ‘एलिवेट’ की शुरुआत; इंडस्ट्री में अपने तरह का पहला, क्रांतिकारी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट

बी.कॉम तृतीय वर्ष कि छात्रा शिवानी तिवारी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में प्रो.विभा जोशी, डॉ.मनोज कुमार तिवारी, डॉ.वेदमणि मिश्र, डॉ.रंजन भट्टाचार्य, डॉ.मनोरमा चौरसिया, डॉ.तुलसी कुमार जोशी, डॉ.राजीव जयसवाल, डॉ.योगेंद्र जैन, डॉ. आकांक्षा चौरसिया एवं डॉ. विशाल सिंह उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें