Ramnagar Multi Modal Terminal: राम नगर के राल्हूपुर मे निर्माणाधीन मल्टी माडल टर्मिनल प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करने का निर्देश
Ramnagar Multi Modal Terminal: मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने 100 एकड़ मे बन रहे, रामनगर मल्टी मॉडल टर्मिनल परियोजना फ्रेट विलेज का किया निरीक्षण
- टेंगरा मोड़ के एरिया को सड़क मार्ग के साथ ही रेल मार्ग और जलमार्ग के लिए भी किया जा रहा है विकसित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 मई: Ramnagar Multi Modal Terminal; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे स्थित राम नगर मे कच्छप गति से निर्माणाधीन मल्टी मॉडल फ्रेट विलेज को अब शीघ्र पूरा किया जायेगा. गत कई वर्षो से बन रहे इस परियोजना को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने दे दिया है. मंडलायुक्त राजलिंगम ने रामनगर के राल्हूपुर मे निर्माणाधीन मल्टी मॉडल टर्मिनल का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने प्रोजेक्ट के एरिया मे बने कालोनियों तथा आसपास के घरों से आने वाले गंदे पानी हेतु प्रस्तावित एसटीपी समेत मल्टीमीडिया मॉडल जेट्टी को भी देखा तथा उक्त के संबंध में उचित दिशानिर्देश दिये. गौरतलब है कि एसटीपी के संबंध में सिंचाई विभाग, जल निगम, नमामि गंगे और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
मंडलायुक्त ने बंदरगाह पर गंगा मे खड़ी जल जहाज एम वी बंगाल गंगा, एस एल जाह्नवी, हाइड्रोजन जहाज (एच-2 बोट) समेत नगर निगम बोट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा फ्रेट विलेज तथा मल्टी मॉडल हेतु अधिग्रहित भूमि का भी निरीक्षण किया, जिस पर एनएचएलएमएल कम्पनी द्वारा, वाराणसी और चंदौली सीमा पर स्थित 100 एकड़ में एक अत्याधुनिक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसे फ्रेट विलेज के रूप में भी जाना जायेगा।
परियोजना स्थल से 650 मीटर की दूरी पर स्थित एनएच-7 औऱ एनएच-2 को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। वहीं जीवनाथपुर जंक्शन से विलेज तक 5.1 किमी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इससे नई दिल्ली-हावड़ा रेल फ्रेट कॉरिडोर औऱ फ्रेट विलेज का भी जुड़ाव होगा। इसके जरिए पूर्वोत्तर भारत से दक्षिण भारत तक माल ढुलाई का गलियारा स्थापित किया जा सकेगा। फ्रेट विलेज को राल्हूपुर मल्टी मॉडल टर्मिनल से भी जोड़ा जायेगा।
इसके जुड़ने से राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर हल्दिया तक निर्बाध जल परिवहन के जरिए कार्गों की ढुलाई होगी। भविष्य में यह परियोजना निवेश और रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करेगी।
निरीक्षण के दौरान आई डब्ल्यू आई के वाराणसी प्रभारी आर पी पांडेय समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।