National Volleyball Championship: वाराणसी मे पहली बार होगा 72वीं सीनियर नेशनल बालीबाल चैम्पियनशिप
National Volleyball Championship: 04 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी करेंगे वॉलीबॉल महाकुंभ का आगाज
- देशभर से जुटेंगे दिग्गज,1250 खिलाड़ियों से गुलजार होगी काशी, आठ दिनों तक मचेगा घमासान
- सिगरा स्थित नव निर्मित अत्याधुनिक डॉ सम्पूर्णनंद स्पोर्ट्स स्टेडियम उद्घाटन हेतु तैयार, मेयर और आला अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायज़ा
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 जनवरी: National Volleyball Championship: धर्म और संस्कृति की नगरी काशी अब खेल की दुनिया में नया इतिहास रचने को तैयार है। सिगरा स्थित नवनिर्मित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चौंपियनशिप का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
काशी के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर की नेशनल चौंपियनशिप आयोजित हो रही है। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भौतिक रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति की उच्चस्तरीय बैठकों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी स्वयं व्यवस्थाओं की कमान संभाल कर निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- VDA Farewell: वाराणसी विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता एवं ट्रेसर का हुआ भावभीनी विदाई
इस क्रम में शुक्रवार को उन्होंने पार्षद व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर तैयारियों की समीक्षा की। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर मिश्र दयालु, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जगदीश तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे।
दूसरी ओर मण्डलयुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित नगर निगम, जिला व पुलिस प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया । आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर की देखरेख में स्टेडियम को अभूतपूर्व रूप दिया जा रहा है।


