mayor varanasi

Laying the foundation stone of Kashi roads: काशी के महापौर ने राम नगर मे विभिन्न मार्गों का किया शिलान्यास

Laying the foundation stone of Kashi roads: लगभग 80 लाख के सड़क निर्माण कार्यो के शिलान्यास कार्य कर्मो के अवसर पर क्षेत्रीय सभासद राम कुमार यादव राजू एवं लल्लन सोनकर के साथ क्षेत्रीय जनता रही उपस्थित.

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 नवंबर:
Laying the foundation stone of Kashi roads: महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा रामनगर जोन के विभिन्न मार्गो का शिलान्यास किया गया। जिसकी कुल लागत 80 लाख 24 हजार है।

1-पुराना रामनगर अन्त सार्गत संतोष सिंह के घर से शहाबुद्दीन के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया गया, जिसकी लागत 9 लाख 38 हजार है।
2-पुराना रामनगर अन्तर्गत संतोष पाण्डेय के घर से जुबैर के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया गया, जिसकी लागत 11 लाख 73 हजार है।
3-पुराना रामनगर अन्तर्गत उमेश पाण्डेय के घर से ताराचन्द्र के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया गया, जिसकी लागत 05 लाख 14 हजार है।
4-पुराना रामनगर अन्तर्गत सूर्यदीप सिंह के घर से अमरनाथ के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया गया, जिसकी लागत 4 लाख 34 हजार है।
5-पुराना रामनगर अन्तर्गत महाराणा प्रताप सिंह के घर से महानन्द के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया गया, जिसकी लागत 6 लाख 30 हजार है।
6-पुराना रामनगर अन्तर्गत जमोदरी टोला मस्जिद से इम्तियाज खाँ के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया गया, जिसकी लागत 03 लाख 48 हजार है।
7-वार्ड सं0-12, गोलाघाट रामनगर अन्तर्गत मछरहट्टा स्थित डॉ० कन्हैया लाल सोनी के मकान से गिरधारी प्रजापति के मकान तक सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास कराया गया, जिसकी लागत 9 लाख 38 हजार है।
8-वार्ड नं0-13 रामपुर रामनगर में स्व० सुरेन्द्र सिंह सलूजा देवी के मकान से लेकर रेखा गुप्ता के मकान तक इण्टरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास कराया गया, जिसकी लागत 4 लाख 27 हजार है।
9-रामनगर जोन वार्ड सं0-13, रामनगर में विशेष सोनकर के घर से गोविन्द सोनकर के घर तक सी०सी० सड़क रोड का कार्य का शिलान्यास कराया गया, जिसकी लागत 26 लाख 22 हजार है।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद लल्लन सोनकर, राम कुमार यादव, प्रतिनिधि- मनोज यादव, मिथिलेश सिंह, प्रशांत सिंह- पूर्व महानगर उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, नंद लाल चौहान, अनिरुद्ध कन्नौजिया -अनुसूचित महानगर उपाध्यक्ष, गौरव गुप्ता के साथ नगर निगम के अधिकारी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

BJ ADS
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें