Important Meeting varanasi 1

Important Meeting: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण बैठक

Important Meeting: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे निर्माणाधीन गंजारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप बहुमंजिला पार्किंग और ट्रैफिक प्लान को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक

  • वी डी ए के सभागार मे आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल, अपर पुलिस आयुक्त यातायात सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 अप्रैल
: Important Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय मे बन रहे अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर एक महत्व पूर्ण बैठक हुई. वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में वाराणसी रिंग रोड स्थित गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप बहुमंजिला पार्किंग भवन के निर्माण और आने वाले समय में स्टेडियम के आयोजन दिवसों पर प्रभावी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी।

BJ ADVT

उक्त निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), उपजिलाधिकारी राजातालाब तथा अधिशासी अभियंता (सीडी-1), लोक निर्माण विभाग, बैठक में भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया, पार्किंग के संभावित स्थानों, यातायात के वैकल्पिक मार्गों एवं नियमन व्यवस्था पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया, जिससे आगामी आयोजनों में आमजन को न्यूनतम असुविधा हो और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बन सके।

बैठक के दौरान अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें