IIT BHU heads appointed: आईआईटी (बीएचयू) में तीन नए डीन और पांच नए विभागाध्यक्ष नियुक्त
IIT BHU heads appointed: निदेशक प्रो अमित पात्रा ने नव नियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं एवं निर्वतमान अधिकारियों के कार्यों की किया प्रशंसा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 दिसंबर: IIT BHU heads appointed: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) ने तीन नए डीन और पांच नए विभागाध्यक्षों की नियुक्ति की है। शुक्रवार को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने संस्थान के नियमन 23(1) के तहत इन नियुक्तियों की घोषणा की।
इस अवसर पर, मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर निलय कृष्ण मुखोपाध्याय को फैकल्टी अफेयर्स ऑफिस के डीन, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर राजेश कुमार को रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफिस के डीन, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर देवेंद्र सिंह को एकेडमिक ऑफिस के डीन के रूप में नियुक्त किया गया है। निदेशक ने प्रोफेसर रजनेश त्यागी, प्रोफेसर श्याम बिहारी द्विवेदी, और प्रोफेसर विकाश कुमार दुबे को उनके कार्यकाल की समाप्ति पर उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
विभागीय नेतृत्व में बदलाव के तहत, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एन.सी. शांति श्रीनिवासन, कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर भास्कर बिस्वास, भौतिकी विभाग के प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, गणितीय विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सुबीर दास, और स्कूल ऑफ मटेरियल्स साइंसेस के प्रोफेसर चंदन उपाध्याय को विभागाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी डीन, विभागाध्यक्ष/समन्वयक 1 जनवरी2025 से कार्य ग्रहण करेंगे। निदेशक ने निवर्तमान विभागाध्यक्षों के योगदान की भी सराहना की।

इसके अलावा, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर शशांक शेखर मंडल और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार मंडल अपने तीन साल के कार्यकाल की समाप्ति तक अपने-अपने विभागों के प्रमुख बने रहेंगे।
भौतिकी विभाग के प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह को काउंसिल ऑफ वार्डन का अध्यक्ष और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक नंदन लाल को उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग की डॉ. मेधा झा को छात्र मामलों की एसोसिएट डीन, मटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्कूल (एसएमएसटी) के प्रोफेसर प्रलय मैती को सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटल फैसिलिटी सेंटर के प्रभारी प्रोफेसर, और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर मेघांशु वशिष्ठ को गांधी टेक्नोलॉजी अलुमनी सेंटर गेस्ट हाउस और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर अपार्टमेंट के समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है। निदेशक प्रो अमित ने इन पदों पर पूर्व मे कार्यरत शिक्षकों के कार्य और योगदान की सराहना की।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें