ICOP: विकसित भारत – जी राम जी कानून पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी
ICOP: विकसित भारत – जी राम जी कानून’ पूर्व में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी के स्थान पर देता है.. 125 दिनों के रोजगार की गारंटी: अनुपमा जायसवाल
- जी राम जी कानून से मजदूरों के जीवन स्तर में होगा सुधार और सरकार के मंशा के अनुरूप मिलेगा अधिक काम के घंटे : मुकेश चंद्र
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
बहराइच, 29 जनवरी: ICOP: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा बहराइच जिले के महाराज सिंह इंटर कॉलेज में इंटीग्रेटेड कयुनिकेशन एंड आउटरीच प्रोग्राम’ (आई.सी.ओ.पी.) का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘विकसित भारत – जी राम जी कानून’, ‘सेवा, सुशासन एवं समृद्धि’ तथा ‘ गणतंत्र दिवस’ विषय पर दो दिवसीय प्रदर्शनी, व्याख्यान, गोष्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.अवसर पर पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने प्रदर्शनी का बिधिवत उद्घाटन किया.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में चल रहे ‘मनरेगा’ के स्थान पर ‘विकसित भारत -जी राम जी कानून’ को लाया गया है। जो कानून पूर्व के मनरेगा कार्यक्रम की तरह ही रोजगार की गारंटी देता है, किंतु इसमें रोजगार की गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिनों के लिये कर दिया गया है।
अनुपमा जायसवाल ने कहा कि ‘मनरेगा’ में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, ग्रामीण और संरचना की वास्तविक विकास हेतु, क्रियान्वयन ने पारदर्शिता एवं लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु सरकार द्वारा इस नये कानून को लाया गया है, जो ग्रामीण लोगों को स्थानीय स्तर पर आजीविका की गारंटी देने के साथ-साथ विकास के कार्यों में स्थानीय लोगों की भूमिका को सुनिश्चित करता है। आपने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम सभी लोग, इस नए कानून की वास्तविक सच्चाइयों से अवगत हो जिससे लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सके।
सदर विधायक श्रीमती जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित इस जानोपयोगी प्रदर्शनी से लोग, सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु किये जा रहे हैं कार्यों एवं नीतियों से अवगत होंगे तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं भारतीय संविधान के निर्माण से संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आकर इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें।
अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी बहराइच ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में बहराइच जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। जी राम जी कानून को भी लोगों के बीच में कैंप लगाकर उसकी जानकारी दी जा रही है। विशिष्ट अतिथि संतोष चंद्र शुक्ला, प्रधानाचार्य, महाराज सिंह इंटर कॉलेज बहराइच ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ द्वारा किए जा रहे प्रचार प्रसार एवं चित्र प्रदर्शनी से यहां की जनता को बहुत लाभ हो रहा है।
इस प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे और जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं।कार्यक्रम में दुर्गेश्वरी सेवा संस्थान, बहराइच द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम कर जी राम जी एवं अन्य योजनाओं से संबंधित गीत प्रस्तुत किए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, छात्र-छात्राएं तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
प्रारम्भ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आपने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी 27 जनवरी तक निरंतर आम जनमानस के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।अवसर पर हसीब, चांद मुहम्मद, अनुराग सिंह अन्नू, संतोष सिंह, गोविन्द कश्यप, इरफान खान, मोहम्मद नईम, फैज़ सहित कई सौ की संख्या में गणमान्य मौजूद रहे। मंच का सफल संचालन सर्वेश श्रीवास्तव ने किया.


