House tax collection Varanasi

House Tax Collection: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों पर लगाया जा रहा गृहकर जमा करने का कैंप

House Tax Collection: गृह कर के मद मे जमा हुए दो लाख रुपए

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 दिसंबर:
House Tax Collection: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे पांच स्थानों पर गृह कर जमा करने हेतु कैंप लगाया गया. शहर के विभिन्न स्थानो पर लगाये गये इन शिविरों मे गृह कर के मद मे कुल 2 लाख रुपये जमा हुए. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर सभी जोनों में गृहकर वसूली हेतु कैंप लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को लहरतारा, चेतगंज, आदमपुर बटलोहिया, बजरडीहा तथा रुद्रा अपार्टमेंट में गृहकर जमा करने हेतु वाराणसी नगर निगम द्वारा कैंप लगाया गया।

कैंप में लहरतारा में बीस हजार, चेतगंज में छब्बीस हजार, आदमपुर में बासठ हजार, बजरडीहा में पैसठ हजार तथा रुद्रा अपार्टमेंट में पच्चीस हजार रुपए गृहकर के रूप में जमा किए गए। वार्डों में तथा मोहल्लों में इस कैंप के आयोजन से क्षेत्रीय नागरिकों में प्रसन्नता थी, कि उन्हें घर बैठे गृहकर जमा करने की सुविधा प्राप्त हो रही है।

Buyer ads

नगर निगम द्वारा अब नियमित रूप से प्रतिदिन सभी क्षेत्रों में गृहकर वसूली हेतु कैंप लगाया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि वे अपने भवन का गृहकर शीघ्र जमा कर दें, जिससे अनावश्यक लगने वाले ब्याज से बचा जा सके। वाराणसी नगर निगम द्वारा ऑनलाइन भी गृहकर जमा करने की सुविधा प्रदान की है, जिसमें कोई भी भवन स्वामी नगर निगम के वेबसाइट www.nnvns.org.in के माध्यम से भी ऑनलाइन गृहकर जमा कर सकता है। साथ ही उनके भवन में चस्पा किए गए क्यू आर एस के माध्यम से भी गृहकर जमा करने की सुविधा दी गई है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें