Digital financial inclusion

Digital financial inclusion: वसंता कॉलेज फॉर वुमेन मे डिजिटल वित्तीय समावेशन पर संगोष्ठी सम्पन्न

Digital financial inclusion: भारत – यूपीआई डिजिटल वॉलेट और वित्तीय समावेशन में बना विश्व नेता

  • Digital financial inclusion: वी सी डब्लू के कॉमर्स डिपार्टमेंट मे आई सी एफ ए आई बिजनेस स्कूल के सहयोग से वित्तीय समावेशन पर हुए संगोष्ठी की मुख्य वक्ता रही डॉ रानिका चौधरी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 19 सितम्बर:
Digital financial inclusion: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट के वाणिज्य विभाग एवं एनी बेसेंट सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने, आईक्यूएसी के तत्वावधान में “भारत – यूपीआई, डिजिटल वॉलेट और वित्तीय समावेशन में विश्व नेता” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल के सहयोग से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आईबीएस गुड़गांव कैम्पस की एसोसिएट डीन डॉ. रानिका चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, डिजिटल भुगतान के प्रति भारत देश मे लोगों की निरन्तर भागीदारी बढ़ रही है. आज एक सामान्य व्यक्ति भी बड़े शौक से मोबाइल के द्वारा प्रति दिन भुगतान कर रहा है. यही कारण है कि डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र मे भारत विश्व लीडर बन गया है. भारत की इस प्रगति से पूरी दुनिया अचंभित है.

यह भी पढ़ें:- US-India Trade Deal: अमेरिका भारत पर सिर्फ 10–15% टैरिफ लगाएगा, जल्द मिल सकती है राहत

प्रारंभ मे डॉ राशिका जैन एवं डॉ तमन्ना शाहीन ने अतिथि वक्ता डॉ रानिका चौधरी को शाल प्रदान कर उनका स्वागत किया। प्रोफेसर सौरभ कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ विशाल सिंह ने अतिथि वक्ता को कॉलेज मैगजीन वासंतिक भेंट किया. मुख्य वक्ता का परिचय डॉ. राशिका ने दिया.

कार्यक्रम का सफल संचालन बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा कृतिका बजाज ने किया। अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज कुमार तिवारी, आई क्यू ए सी प्रमुख प्रो. मंजरी झुनझुनवाला तथा एनी बेसेंट सेंटर फॉर स्किल डेवलेपमेंट ऐंड एंटरप्रेन्योरशिप के कन्वेनर प्रो. सौरभ सिंह सहित वाणिज्य विभाग और एनी बेसेंट सेंटर ऑफ स्किल डेवलेपमेंट ऐंड एंटरप्रेन्योरशिप के सभी सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।

OB banner

धन्यवाद ज्ञापन तनु पासवान ने दिया. बी.कॉम (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष की छात्राएँ निधि श्रीवास्तव, साक्षी सिंह और अनु मदेशिया ने कार्यशाला के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया। छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए डिजिटल वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता और रोजगार अवसरों पर अपने विचार साझा किए।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें