Development work of streets of Varanasi: वी डी ए के द्वारा किया जायेगा गलियों का विकास कार्य
Development work of streets of Varanasi: विधायक डॉ नील कंठ तिवारी ने गढ़वासी टोला में विकास कार्यों का किया शिलान्यास

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 दिसंबर: Development work of streets of Varanasi: वाराणसी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में गढ़वासी टोला स्थित आंतरिक गलियों और संपर्क मार्ग के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इन कार्यों में पेयजल लाइन 423 मीटर, सीवर लाइन 80 मीटर, सीसी रोड 373 मीटर और स्टोन फ्लोरिंग का समावेश है। इनकी अनुमानित लागत 72.32 लाख रुपये है। उक्त विकास कार्यो का शिलान्यास विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया।
यह भी पढ़ें:- IIT BHU: आईआईटी बीएचयू ने हॉस्टल में किये महत्वपूर्ण बदलाव
इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता और संबंधित विकासकर्ता भी उपस्थित रहे।विधायक श्री तिवारी ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के निवासियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करेगी और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाएगी। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए इसके शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन की उम्मीद जताई।
