ganga clean

Cleaning of Ganga: अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस पर प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ का दिया संदेश

Cleaning of Ganga: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से किया आवाह्न गंगा की सफाई ही पूजा है

गंगा द्वार पर गूंजा ‘सबका साथ हो- गंगा साफ हो’, नमामि गंगे ने फैलाई स्वच्छता की जागृति

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 जुलाई:
Cleaning of Ganga: ‘गंगा की सफाई ही पूजा है ‘ इस संदेश के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर गुरुवार को नमामि गंगे ने स्वच्छता की जागृति फैलाई । अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस के अवसर पर गंगा से सिंगल यूज पॉलीथिन एवं प्लास्टिक की बोतले निकालकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जन चेतना जागृत की गई । राष्ट्रीय नदी गंगा के तट की स्वच्छता एवं प्लास्टिक बैग से मुक्ति हेतु राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नागरिक एवं पर्यटक भी संगठित हुए.

ललिता घाट स्थित गंगा द्वार के तट पर गंदगी फैला रही सामग्रियों एवं गंगा में तैर रही प्लास्टिक की बोतलों को नगर निगम के सहयोग से निस्तारित किया गया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि प्लास्टिक बैग ने हमारी माता की तरह हितकारिणी नदियों को गहरे ज़ख्म दिए हैं। गंगा की सफाई ही पूजा है इस वाक्य को मंत्र के रूप में ध्यान में रखते हुए सभी को स्वच्छता में भागीदारी करनी चाहिए।

BJ ADVT

जन चेतना जागृति के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, रामसागर, सुमन, मनोज सिंह, सुभाष यादव, नगर निगम कर्मचारी महेंद्र साहनी सहित नागरिक व पर्यटक शामिल रहे ।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें