Alumni Golden Jubilee Celebration

Alumni Golden Jubilee Celebration: राजघाट बेसेंट स्कूल एलुमनाई स्वर्ण जयंती मिलन समारोह मे याद किये गये सुनहरे दिन

Alumni Golden Jubilee Celebration: के एफ आई द्वारा संचालित, देश का ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्थान आर बी एस के 1976–2025 बैच के विद्यार्थियों ने साझा किये अपने अपने अनुभव

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 दिसम्बर:
Alumni Golden Jubilee Celebration: कृष्णा मूर्ति फाउंडेशन आफ इंडिया ( के एफ आई ) द्वारा संचालित देश की ख्यात प्राप्त शिक्षण संस्थान राजघाट बेसेंट स्कूल के पुराने विद्यार्थियों ने एल्युमनाई स्वर्ण जयंती समारोह मे अपने सुनहरे दिनों को शिद्दत के साथ याद किये. आरबीएस वाराणसी के 1976 बैच के विद्यार्थियों ने गुर्टू हाउस परिसर में अपने स्वर्ण जयंती मिलन समारोह का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में आयोजित हुआ, जिसमें 25 पूर्व छात्र भौतिक रूप से उपस्थित रहे तथा 8 बैच साथी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। इस गरिमामय अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अतुल विज, निदेशक सुश्री स्मृति तथा उस समय के कुछ शिक्षकगण अपनी सौम्य उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाने पहुँचे।

उल्लेखनीय है कि आरबीएस में हर वर्ष दिसंबर मे एलुमनाई मीट आयोजित किया जाता है. इस बार 1976 बैच को वार्षिक समारोह के साथ सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजक तुषार मिश्रा ने इसे सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया।

सभी पूर्व छात्रों ने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे दिनों को याद किया और अपने शिक्षकों, स्टाफ तथा विद्यालय के सकारात्मक वातावरण से जुड़ी मधुर स्मृतियों को साझा किया। कार्यक्रम का सबसे सुंदर पक्ष था—स्मृतियों की गलियों में लौटकर पुराने दिनों को फिर से जीना, देखना और सहेजना।विदेशों से, दूर-दराज़ क्षेत्रों से तथा निकटवर्ती स्थानों से भी विद्यार्थी इस आयोजन में शामिल हुए। विद्यालय प्रशासन ने उसी भोजनालय में भव्य दोपहर भोज की व्यवस्था की, जहाँ वे 45–50 वर्ष पूर्व भोजन किया करते थे।

अवसर पर विशेष रूप से इंग्लैंड से पधारे प्रख्यात चिकित्सक डॉ. प्रभात सिन्हा, सेवानिवृत्त आईएएस लोकेश झा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. पंकज कुमार, अनेक डॉक्टर, प्रोफेसर, नौकरशाह—और सबसे बढ़कर उत्कृष्ट मानवता के प्रतीक व्यक्तियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।इसके अतिरिक्त एन.एन. टंडन, मंजू सामंत तथा यूके से आए डेविड वाल्टन जैसे कई पूर्व शिक्षकों ने भी उपस्थित होकर अपने पुराने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया.

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें