उज्जैन: भारत विकास परिषद द्वारा 500 भोजन के पैकेट वितरित किए गए
भारत विकास परिषद के 58 वे स्थापना दिवस पर

उज्जैन 10 जुलाई 2020 भारत विकास परिषद के 58 वे स्थापना दिवस पर
भारत विकास परिषद महाकाल द्वारा, उज्जैनी सेवा समिति द्वारा संचालित भोजन शाला में शासकीय सिविल अस्पताल के मरीजों के परिजनो को 500 भोजन के पैकेट वितरित किए गए ।
संस्था के निम्नलिखित सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की गई-

अध्यक्ष श्रीमती नीला टकसाली जी,
सचिव रविंद्र सोनी जी,कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा जी,मार्गदर्शक अनिल अग्रवाल जी, सह सचिव अशोक राजवानी जी, श्रीमती वन्दना अग्रवाल एवं विजय शाह जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।




