IIT BHU 1

Two day workshop on official language: आई आई टी बी एच यू मे राजभाषा पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Two day workshop on official language: हिन्दी ई-टूल्स एवं राजभाषा क्रियान्वयन पर दो दिवसीय कार्यशाला मे, विशेषज्ञ ने सिखाये सुगम हिंदी की बारीकियाँ

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 फरवरी:
Two day workshop on official language: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग के सम्मेलन कक्ष में सोमवार को राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा हिन्दी ई-टूल्स एवं राजभाषा क्रियान्वयन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने किया। विशेषज्ञ के रूप में कर्मचारी राज्य बीमा निगम, चेन्नई के संयुक्त निदेशक डॉ. श्याम सुंदर कथूरिया उपस्थित रहे। उन्होंने संस्थान के कर्मचारियों को राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा विकसित विभिन्न ई-टूल्स, ई-शब्दकोश, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी के शब्दकोशों, चैट जीपीटी, यूनिकोड टाइपिंग, वॉइस टाइपिंग, तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के माध्यम से हिन्दी में कार्य करने के विषय में जानकारी दी।

BJ ADVT

निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने संस्थान में ई-टूल्स के माध्यम से कार्यालयी कार्य करने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में अनुवाद के लिए विकसित ई-टूल्स को विशेषज्ञ द्वारा सिखाए जाने की प्रशंसा भी की।
कुलसचिव राजन श्रीवास्तव ने दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि हिन्दी अनुवादक शशांक पाठक ने विशेषज्ञ के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन उप कुलसचिव (राजभाषा) डॉ. अमित कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर अधिष्ठाता (शैक्षणिक कार्य) प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर.के. सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें