train

Train Schedule Upates: ओखा-देहारादून उत्तरांचल एक्सप्रेस ओखा की जगह जामनगर से होगी प्रारंभ

Train Schedule Upates: 22 अगस्त की ओखा-देहारादून उत्तरांचल एक्सप्रेस ओखा की जगह जामनगर से होगी प्रारंभ

google news hindi

राजकोट, 14 अगस्त: Train Schedule Upates: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में स्थित लाखाबावल-पीपली-कानालुस सेक्शन में डबल ट्रैक कार्य के चलते नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस और ओखा-देहारादून एक्सप्रेस ट्रेनें आंशिक निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:

  1. 21.08.2025 को नाथद्वारा से चलने वाली ट्रेन नं 19576 नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस राजकोट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी, इस तरह यह ट्रेन राजकोट-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  2. 22.08.2025 की ट्रेन नं 19565 ओखा-देहारादून एक्सप्रेस ओखा की जगह जामनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारम्भ) होगी, इस तरह यह ट्रेन ओखा-जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें:- Tree Planting Campaign: राजकोट रेल मंडल में विशाल वृक्षारोपण अभियान

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें