Meeting for tourism development in varanasi

Tourism stakeholders interactive meeting: वाराणसी में पर्यटन विकास हेतु हुआ मंथन…

Tourism stakeholders interactive meeting: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में टूरिज्म स्टेकहोल्डर इंटरेक्टिव मीटिंग में आये कई सुझाव

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 25 फरवरी: Tourism stakeholders interactive meeting: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पर्यटन विकास हेतु गंभीर मंथन हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यटन और रक्षा भारत सरकार अजय भट्ट की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में पर्यटक स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर सभी से वाराणसी के विकास के लिए सुझाव मांगे गए।

बैठक में सर्वप्रथम मंत्री को वाराणसी में अबतक पर्यटन की दृष्टि से किए गए परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमे लाइट एंड साउंड शो, बुद्धा थीम पार्क,सारंगनाथ तालाब, गुरुधाम में अष्टकोणीय मंदिर का जीर्णोद्धार, राजघाट में पार्किंग और सुलभ शौचालय, पंचकोसी परिक्रमा के अंतर्गत रामेश्वर मंदिर में किए गए निर्माण कार्य के बारे में अवगत कराया गया।

मंत्री अजय भट्ट ने उपस्थित होटल एवं ट्रेवल्स एसोशियेशन के प्रतिनिधियों से पर्यटन के क्षेत्र मे और अच्छा करने के लिए उनके सुझाव मांगे। बैठक में उपेंद्र गुप्त द्वारा शहर के तालाबों/कुंडों के सौंदर्यीकरण की मांग की गई। इसके साथ ही भारत माता मंदिर में टॉयलेट का मुद्दा एवं चौराहों पर भीख मांगने वालों की भीड़ को रोकने का मुद्दा उठाया।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भारत माता मंदिर में टॉयलेट के मुद्दे को तुरंत दिखवाने का आश्वासन दिया एवं भिक्षावृत्ति रोकने के संबंध में की गई अद्यतन कार्यवाही के बारे में पर्यटन मंत्री को अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि, इस मामले में बैठक कर स्वयंसेवी संस्था एवम पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है।

बैठक में ट्रेवल्स एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा यातायात का मुद्दा उठाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि यातायात को लेकर एलिवेटेड हाईवे एवं कई फ्लाईओवर के निर्माण पर मंथन चल रहा है। इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने पर यह मुद्दा पूरी तरह सुलझ जाएगा।

ट्रेवल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने सुबह 4 बजे से 6 बजे तक की बजाय 8 बजे तक टूरिस्ट बसों को गंगा घाट तक जाने की परमिट दिए जाने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री जी ने एसीपी ट्रैफिक और जिलाधिकारी को ट्रेवल्स एसोसिएशन के साथ बैठक कर इस पर सहमति बनाने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही मंत्री अजय भट्ट ने पर्यटन के संबंध में लगातार बैठक करने का भी निर्देश दिया। एक अन्य प्रतिनिधि द्वारा डीजल बोट का मुद्दा उठाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस पर कार्रवाई की जा रही है। छह सौ से अधिक बोट को सीएनजी में परिवर्तित कर दिया गया है। बैठक के दौरान मंदिर में विदेशियों के लिए अलग गेट से एंट्री का मुद्दा उठाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर एक हाई रिस्क जोन है फिर भी उसका समाधान निकाला जाएगा।

Tourism stakeholders interactive meeting: मंत्री अजय भट्ट ने बैठक में सबको मिलकर कार्य करने की सलाह दी और प्रधानमंत्री के नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए उन्होंने पर्यटन और रक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में सबको अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अमदाबाद के डिफेंस एक्सपो में हमने स्वयं निर्मित रक्षा उत्पादों को प्रदर्शनी में दिखाया और अनेक देशों ने इसको खरीदने की पेशकश भी की। बैठक के अंत में मंत्री ने होटल एसोसिएशन एवं ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को संसद भवन देखने का निमंत्रण दिया।

बैठक के प्रारंभ में पर्यटन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अमित गुप्ता ने मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मेयर रामगोपाल मोहिले एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को बुके देकर सम्मानित किया। बैठक में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी, ट्रेवल्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं पर्यटन सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Holi special train: गुजरात से अरुणाचल प्रदेश के लिए चलाई जाएगी होली स्पेशल ट्रेन, पढ़ें…

Hindi banner 02