Techno Pharma Conference: आई आई टी बी एच यू मे टेक्नो फॉर्मा कांफ्रेंस आयोजित
Techno Pharma Conference: स्पिरिट 2025: आईआईटी (बीएचयू) में ‘हेल्थकेयर सिनर्जी: परंपरा और नवाचार का समन्वय’ विषय पर वार्षिक टेक्नो-फार्मा कॉन्फ्रेंस मे 350 प्रतिभागियों ने की भागीदारी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 मार्च: Techno Pharma Conference: आईआईटी (बीएचयू) के भैषजकीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दो दिवसीय स्पिरिट 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस वर्ष का विषय “हेल्थकेयर सिनर्जी: परंपरा और नवाचार का समन्वय” है, जो भैषजकीय विज्ञान में प्रगति के नए आयामों को उजागर करने का वादा करता है।
उद्घाटन सत्र में प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें भैषजकीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख प्रो. साईराम कृष्णमूर्ति और शैक्षणिक कार्य के अधिष्ठाता प्रो. देवेंद्र सिंह ने 350 से अधिक प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य अतिथि, डॉ. पी.ए. शिवकुमार, उपाध्यक्ष, बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड, ने संस्थान के प्रति अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को साझा किया।

उद्घाटन समारोह में आगामी सत्रों के प्रमुख वक्ताओं का भी परिचय कराया गया। इस सम्मेलन के दौरान डॉ. सदानंद कुलकर्णी (फ्रेसेनियस काबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), नितेश कुमार (सह-संस्थापक, ल्यूमास) और सिप्ला, डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज, आईक्यूवीआईए और मुल्तानी फार्मास्युटिकल्स जैसी प्रमुख कंपनियों के विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे।
आयोजन सचिव डॉ. विनोद तिवारी ने प्रेरणादायक भाषणों के अलावा, प्रतिभागियों को नेटवर्किंग के अवसर भी प्रदान किए गए, साथ ही फार्मास्युटिकल अनुसंधान में रचनात्मकता और नवाचार को उजागर करने वाली आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि शेष सम्मेलन में AI बायो हैकाथॉन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, सिनैप्स स्ट्रेटेजी और फैब्रिका मॉडल मेकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, प्रो. साईराम कृष्णमूर्ति, आयोजन सचिव डॉ. विनोद तिवारी और छात्र संयोजक आदित्य राव के नेतृत्व में आयोजन समिति ने पहले दिन की उत्साही भागीदारी और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें