Teachers Day

Teacher’s Day: वसंत महिला महाविद्यालय मे शिक्षक दिवस पर शानदार कार्यक्रम हुआ आयोजित

Teacher’s Day: वी सी डब्लू के शिक्षा विभाग मे आयोजित शिक्षक दिवस मे मुख्य अतिथि प्रो अलका सिंह ने महाविद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित

  • छात्राओं ने गुरुजनों को तिलक लगाकर किया चरण स्पर्श, गाये संस्कृत गीत

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 सितम्बर:
Teacher’s Day: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट मे शिक्षक दिवस के अवसर पर, छात्राओं ने बहुमुखी प्रतिभा का शान दार प्रदर्शन किया. शिक्षा विभाग की छात्राध्यापिकाओं ने सभी अध्यापकों का भावपूर्ण स्वागत तिलक,चरण स्पर्श और संस्कृत गीत से किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.अलका सिंह ने अपने आशीर्वचन से छात्राओं को अभिसिंचित किया। उन्होंने बी. एड. में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए रीना एवं हिंदी माध्यम से आंतरिक परीक्षा में सर्वाधिक प्राप्तांक के लिए एम.एड. छात्रा श्रद्धा मौर्या को क्रमशः ‘विनय’ एवं ‘सुभद्रा’ स्मृति छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किए।

आयोजक शिक्षा विभाग की भावी अध्यापिका छात्राओं ने गुरु वंदना नृत्य के बाद ‘हिंद के सितारा’ सोहर प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शक छात्राओं को गुरु के प्रति श्रद्धा निवेदित करने के साथ शिशु की अपरिमित संभावनाओं के विकास की अंतर्दृष्टि भी प्रदान की। बी.ए. (दर्शनशास्र) की छात्रा निधि एवं एम.एड. की छात्रा मेहर निगार ने दार्शनिक राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरक जीवन और उनके विचारों की प्रासंगिकता का प्रभावी प्रस्तुतिकरण किया ।

लघु नाटिका ‘जेन ज़ी गुरुकूल’ के माध्यम से यह महत्वपूर्ण संदेश प्रेषित हुआ कि आधुनिक समय में विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुरूप सोशल मीडिया और नवीन प्रविधियों के प्रयोग को सीखने की प्रक्रिया में शामिल करना एवं शिक्षण प्रक्रिया को अधिकाधिक रोचक बनाना निश्चय ही समय की मांग है.

‘मस्ती की पाठशाला’ शीर्षक समूह नृत्य के माध्यम से छात्राओं ने अध्यापकों और दर्शक दीर्घा की छात्राओं के हर्ष को द्विगुणित कर दिया। इस अवसर पर प्राचार्या अलका सिंह ने महाविद्यालय के शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धि के लिए सराहना पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम का संचालन एम.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रज्ञा सिंह व एम.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पृथु ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एम.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा यादव ने किया। महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे.

अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा अपने विभाग की नवप्रवेशी भावी अध्यापिका छात्राओं के लिए विभागीय शिक्षक दिवस ‘कृतज्ञो‌‌sस्मि के साथ ‘प्रवर्तन’ 2025 कार्यक्रम भी संयुक्त रूप से आयोजित हुआ।

मुख्य वक्ता राजघाट बेसेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अतुल कुमार विज ने विद्यार्थी-शिक्षक संबंध पर संस्थापक दार्शनिक श्री जे. कृष्णमूर्ति के विचारों पर गहन चर्चा की। अतुल सर द्वारा छात्राओं को शिक्षक के बारे में अधिक स्पष्ट समझ प्रदान करने के लिए जे. कृष्णमूर्ति जी की एक वीडियो क्लिप दिखाई गई. कर्णप्रिय रवींद्र संगीत एवं श्रीजगन्नाथ वंदना की मनमोहक प्रस्तुति काकोली एवं दीपशिखा द्वारा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन एम.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा निहारिका एवं कृति द्वारा किया गया।

कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुजाता साहा, प्रो. आशा पाण्डेय, डॉ. जूही राय, सुश्री स्वाति सिंह, डॉ. श्वेता शिल्पा एवं सुश्री निकिता सिंह सहित महाविद्यालय और विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

OB banner