Tablets distributed to bright students

Tablets distributed to bright students: प्रदेश सरकार मेधावी बच्चों के कल्याण के लिए लगातार कर रही है कार्य: विधायक सौरभ श्रीवास्तव

Tablets distributed to bright students: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे 28 मेधावी बच्चों को उनके खाते में धनराशि के साथ-साथ टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल का किया गया वितरण

  • जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी कामयाबी के लिए दी शुभकामनाएं
  • राज्य स्तरीय 04 मेधावी छात्रों को 01 लाख तथा जनपद स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं को 21 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 जून
: Tablets distributed to bright students: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के मेघावी विधार्थियों को धनराशि के साथ टैबलेट वितरित किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को चेक और टैबलेट का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर जनपद के 28 मेधावी बच्चों को भी डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में धनराशि के साथ-साथ टैबलेट, प्रशस्ति पत्र/ मेडल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव के साथ शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “प्रदेश सरकार मेधावी बच्चों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। यही कारण है कि आज इन बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए सरकार ने ऐसा प्रयास किया है।”विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज इस महान देश को हम लोग संभाल रहे हैं। कल इस देश की कमान आपको अपने हाथ में लेनी है। कड़ी मेहनत कर स्वयं को इस लायक बनाइये। अपने मन में राष्ट्रप्रथम का भाव जागृत करिए और अनुशासित दिनचर्या अपनाइए।”

यह भी पढ़ें:- Andaleeb Shanda retired: वाराणसी मंडल सूचना कार्यालय के प्रधान सहायक अंदलीब शांदा हुए सेवानिवृत

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सम्मानित किए गए मेधावी बच्चों को उनकी इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में इस प्रयास को जारी रखने हेतु उन्हें प्रेरित किया।इस अवसर पर राज्य स्तरीय 04 मेधावी छात्रों को 01 लाख तथा जनपद स्तरीय मेधावी छात्र- छात्राओं को 21 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित मेधावी बच्चों ने भी अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि वह किस प्रकार कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सफलता प्राप्त किये और जीवन में इसी तरीके से मेहनत करके वह अपने समाज और राष्ट्र को उन्नत के रास्ते पर ले जाने के लिए कृत संकल्पित हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें