Surprise Inspection: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का औचक निरीक्षण
Surprise Inspection: वार्ड जैतपुरा एवं आदमपुर में स्थलीय निरीक्षण मे बड़ी संख्या में गतिमान अवैध निर्माणों पर उपाध्यक्ष ने दिखाए कड़े तेवर
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 अगस्त: Surprise Inspection: वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने अवैध बन रहे भवन निर्माणों पर कड़ा तेवर अख्तियार करने लिया है। इसी क्रम मे उपाध्यक्ष द्वारा सचिव के साथ वार्ड जैतपुरा एवं आदमपुर में औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बड़ी संख्या मे बन रहे अवैध निर्माण पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। निरीक्षण के समय वार्ड के जोनल अधिकारी एवं अवर अभियंता (प्रवर्तन) उपस्थित रहे।
Surprise Inspection: स्थलीय निरीक्षण के दौरान बकरिया कुण्ड के पास, पीली कोठी, भदऊ चुँगी, मुकीमगंज, प्रहलद घाट, लेबर चौराहा एवं अन्य वार्ड के मुख्य मार्गों पर 50 से अधिक संख्या में भवनों का निर्माण कार्य गतिमान पाया गया। प्रथम दृष्टया ये निर्माण कार्य प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त किए बिना अवैध रूप से गतिमान प्रतीत हुये, इतनी बड़ी संख्या में गतिमान अवैध निर्माणों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये उपाध्यक्ष महोदया द्वारा आदमपुर एवं जैतपुरा क्षेत्र के ज़ोनल अधिकारियों एवं वार्ड अवर अभियंता को 02 दिवस में अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया।
क्या आपने यह पढ़ा.. Jallianwala Bagh Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नए स्वरूप में जलियांवाला बाग का वर्चुअल उद्घाटन, जानें क्या कहा
इसके अतिरिक्त चिन्हित प्रकरणों की जांच हेतु समिति गठित की गयी जो प्रकरणवार स्थलीय आख्या एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध कृत वैधानिक कार्यवाही की आख्या 02 दिवस में प्रस्तुत करेगी। इसके अतिरिक्त जैतपुरा एवं आदमपुर वार्ड में तैनात समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों / सुपरवाइज़र को कार्यालय स्थानांतरित करते हुये उनके स्थान पर कार्यालय से नवीन कर्मचारियों को वार्ड में प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से भेजा गया है।
देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें