Surat building fire: सूरत की एक बिल्डिंग में आग, मचा अफरा-तफरी का माहौल
Surat building fire: लाइब्रेरी में फंसी लड़कियों को बचाया गया
सूरत, 23 फरवरीः Surat building fire: सूरत के डंबोली क्षेत्र में स्थित एक बिल्डिंग के बेजमेन्ट में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल छां गया है। आग लगने से बिल्डिंग में करीब 20 लोगों फंसे हुए थे। जिसमें ज्यादातर लड़कियां थी। आग दूसरी मंजिल तक पसर गयी थी। उधर सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड का काफिला आ पहुंचा। फायर काफिले ने सुरक्षित लड़कियों को बाहर निकाला।
अधिकारी पहुंचे
आग लगने के कुछ देर बाद ही महापौर और उपमहापौर समेत दमकलकर्मी और पुलिस का काफिला पहुंच गया। बचाए गए छात्र ने कहा, “हम परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ रहे थे।” इसी बीच धुआं निकलने लगा गया। अचानक कुछ दिखाई देना बंद हो गया। हम सभी शोर मचाने लगे। फायर ब्रिगेड के पहुंचते ही हमें बचा लिया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…… RJT division divert train list: राजकोट मंडल की चार ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी
गौरतलब है कि तीन साल पहले भी इसी तरह सूरत के कॉम्पलेक्ष में आग लग गई थी। जिस कॉम्पलेक्ष में आग लगी थी वहां एक ट्यूशन भी था। देखते ही देखते आग ट्यूशन क्लास में फैल गयी थी। जिसमें कई बच्चें जिंदा जल गये थे। आग के कारण कई बच्चों ने कॉम्पलेक्ष से छलांग लगा दी थी। उस समय फायर ब्रिगेड के पास बच्चों को बचाने के लिए लंबी सीडी नहीं थी।