Special Registry Camp by VDA

Special Registry Camp by VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विशेष रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न

Special Registry Camp by VDA: वी डी ए के विभिन्न योजनाओं मे पूर्ण भुगतान कर चुके कुल 10 आवांटियो के संपत्ति की रजिस्ट्री हुई संपन्न

  • वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर आयोजित विशेष रजिस्ट्री कैंप की अध्यक्षता किया सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्र ने
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 अप्रैल:
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण सभागार में विशेष रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार तथा सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें:- Career counselling in VCW: वी सी डब्लू मे कैरियर कॉउंसेलिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव संपन्न

इस विशेष कैम्प में प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं जैसे लालपुर, अशोक विहार, बड़ी गैबी आदि से संबंधित कुल 10 आवंटियों, जिन्होंने अपनी सम्पत्तियों का पूर्ण भुगतान कर लिया था, की रजिस्ट्रियाँ विधिक रूप से निष्पादित की गईं। रजिस्ट्री प्रक्रिया पारदर्शिता और दक्षता के साथ सम्पन्न की गई, जिससे आवंटियों को समयबद्ध सेवा का लाभ मिला।

BJ ADVT

कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने सहभागिता की और सम्पत्ति दस्तावेजों से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की।
उक्त कैंप में प्रभारी अधिकारी संपत्ति आनंद प्रकाश तिवारी , सहायक सम्पत्ति अधिकारी रमेश चन्द्र दुबे , वरिष्ठ लिपिक शंकर नारायण उपाध्याय , अतुल सिंह , प्रणव श्रीवास्तव , रामप्रवेश यादव तथा संपत्ति विभाग के अन्य कार्मिक व निबंधन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे l

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें