Shiva Temple Pran Pratistha: रॉयल रेसीडेंसी मे दिव्य शिव मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न
Shiva Temple Pran Pratistha: शील नगर, महमूर गंज स्थित रॉयल रेसीडेंसी सोसाइटी द्वारा निर्मित नव्य शिव मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को, काशी के ख्यात वैदिक विद्वान पंडित भोला नाथ मोहिले ने पूर्ण विधान के साथ कराया सम्पन्न
- Shiva Temple Pran Pratistha: प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत संगीत कलाकारों ने प्रस्तुत किये शानदार भजन, भंडारा मे शामिल हुए भारी संख्या मे श्रद्धालुगण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 20 जनवरी: Shiva Temple Pran Pratistha: बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी मे एक दिव्य शिव मन्दिर की स्थापना हुई. महमूर गंज के शील नगर कॉलोनी मे स्थित, रॉयल रेसीडेंसी के प्रांगण मे, शिव मन्दिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे हज़ारों की संख्या मे शिव भक्तों ने उपस्थित होकर, बाबा का प्रसाद ग्रहण किया. दिव्य शिव मन्दिर का निर्माण रॉयल रेसीडेंसी सोसाइटी ने किया, जबकि ख्यात वैदिक विद्वान पंडित भोला नाथ मोहिले और कृष्णा मोहिले ने पूर्ण शास्त्रीय विधि विधान से, मंत्रोच्चार के साथ भोले बाबा को प्रतिष्ठित कराया.
रॉयल रेसीडेंसी सोसाइटी के तत्वावधान मे इस शिव मन्दिर का निर्माण, सोसाइटी के सभी गण मान्य सदस्यों के सहयोग से किया गया. मन्दिर को भव्य बनाने मे रॉयल सदस्यों ने मुक्त हस्त से अपना सहयोग प्रदान किया. मन्दिर मे बने आकर्षक नक्काशी उसकी भव्यता मे चार चाँद लगा रहे हैं. मन्दिर का मुख्य द्वार, गुंबज की डिजाइन और लाइटिंग सिस्टम श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहे थे.
शिव मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कुशल नेतृत्व सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ वीणा सिंह, सचिव प्रोफेसर संजीव कुमार (वी सी डब्लू), कोषाध्यक्ष राजेश मेहरा और उपाध्यक्ष अनिल सेठ ने किया. अवसर पर काशी के ख्यात भजन गायकों ने बाबा के चरणों मे शिवांजलि प्रस्तुत किया. संगीत कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से शिव भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया. देर रात्रि तक चले भंडारे मे लगभग एक हजार लोग शामिल हुए.